Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Uttarakhand Flood: उत्तराखंड में भारी बारिश ,भूस्खलन से यातायात बाधित

Uttarakhand Flood: उत्तराखंड में भारी बारिश ,भूस्खलन से यातायात बाधित

देहरादून: पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, इसी बीच मौसम विभाग द्वारा कल उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की सम्भावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया था. उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर हो रही बारिश के कारण भूस्खलन होने से कई स्थानों पर सड़क […]

Advertisement
Uttarakhand Flood: उत्तराखंड में भारी बारिश ,भूस्खलन से यातायात बाधित
  • July 17, 2023 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

देहरादून: पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, इसी बीच मौसम विभाग द्वारा कल उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की सम्भावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया था. उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर हो रही बारिश के कारण भूस्खलन होने से कई स्थानों पर सड़क यातायात बाधित हो गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर जाए.

भीमगोड़ा बैराज का गेट क्षतिग्रस्त

पहाड़ों पर बारिश होने से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है ऐसे में हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज का एक गेट क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे नदी का पानी अनियंत्रित होकर बह रहा है. नदी का जलस्तर 293 मीटर के चेतावनी स्तर से ऊपर जा चूका है.

भूस्खलन से आवगमन बाधित

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में नीति घाटी में गिर्थी गंगा नदी में पानी के बढ़ते दबाव के कारण जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया. पिथौरागढ़ में काली नदी खतरे के निशान 889 मीटर से ऊपर बह रही है. बारिश के कारण भूस्खलन होने से प्रदेश के कई मार्ग बाधित हो गए है.

4 जिलों में है बारिश का अलर्ट

देश भर में हो रही भारी बारिश के बीच IMD ने उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग ने पौड़ी, हरिद्वार देहरादून और टिहरी, जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि उत्तराखंड के अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

प्रशासन है अलर्ट पर

17 जुलाई को भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सम्बंधित नोडल अधिकारी को चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोक निर्माण विभाग को भी सड़क बाधित होने पर तत्काल खुलवाने का निर्देश दिया गया है.

Loksabha Election: राजभर, दारा सिंह से लेकर कुमारस्वामी तक… बिछड़े दोस्तों की ओर हाथ बढ़ा रहे BJP

Advertisement