Advertisement
  • होम
  • top news
  • Opposition Meet in Bengaluru : विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक आज, 24 पार्टियां, 6 एजेंडे… क्या है ख़ास?

Opposition Meet in Bengaluru : विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक आज, 24 पार्टियां, 6 एजेंडे… क्या है ख़ास?

नई दिल्ली: साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सभी गैर भाजपाई पार्टियां एक साथ आ गई हैं. भाजपा की सरकार गिराने के लिए हाथ-पांव मार रही सभी विपक्षी पार्टियों के लिए आज का दिन काफी अहम होने वाला है. जहां 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में सभी विपक्षी पार्टियां एक बार फिर एकजुट […]

Advertisement
Opposition Meet in Bengaluru : विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक आज, 24 पार्टियां, 6 एजेंडे… क्या है ख़ास?
  • July 17, 2023 6:39 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सभी गैर भाजपाई पार्टियां एक साथ आ गई हैं. भाजपा की सरकार गिराने के लिए हाथ-पांव मार रही सभी विपक्षी पार्टियों के लिए आज का दिन काफी अहम होने वाला है. जहां 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में सभी विपक्षी पार्टियां एक बार फिर एकजुट होने जा रही हैं. इस बैठक में एजेंडा और मिनट टु मिनट कार्यक्रम तय किए गए हैं ताकि इस बार विपक्षी एकता को एक दिशा मिल सके.

आज की बैठक अहम

गौरतलब है कि पिछले महीने 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में सभी विपक्षी पार्टियों की बैठक संपन्न हुई थी. हालांकि नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का कोई ख़ास नतीजा नहीं निकला था. नीति तैयार करने के मामले में ये महाबैठक बेनतीजा रही थी. इस दौरान किसी भी तरह सभी दलों के बीच आम सहमति नहीं बन पाई थी. इस लिहाज से आज और कल बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक काफी अहम होने वाली है.

 

बैठक पर सबकी निगाहें

विपक्षी दलों की इस दो दिवसीय बैठक पर सभी की निगाहें होने वाली हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पहली और दूसरी बैठक के बीच महाराष्ट्र की सियासत काफी बदल चुकी है. शरद पवार का खेमा कमजोर पड़ चुका है जहां उनके खेमे के अधिकांश विधायकों ने भतीजे अजित पवार ने बगावत कर दी है. अजित पवार ने शिंदे गुट के साथ हाथ मिला लिया है. इस पारिवारिक टूट के साथ शरद पवार की पार्टी बचाने की जद्दोजहद के बीच आज बेंगलुरु में महाबैठक का आयोजन किया गया है. हालांकि खबर है कि शरद पवार डिनर कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. TMC चीफ ममता बनर्जी की बात करें तो वह पहले ही डिनर कार्यक्रम से दूरी बना चुकी हैं. हालांकि 18 जुलाई को होने वाली बातचीत में सीएम ममता बनर्जी शामिल होंगी.

17 जुलाई को होगा रात्रिभोज

हालांकि इस महाबैठक को लेकर अब तक ज़्यादा जानकारियां सामने नहीं आई हैं लेकिन जितनी भी जानकारी सामने आई है उसके अनुसार विपक्ष के नेताओं की बैठक 6-8 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. ये एक औपचारिक बैठक होने वाली है जिसके बाद 8 बजे कर्नाटक के सीएम द्वारा सभी विपक्षी दलों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया जाएगा. अगले दिन यानी 18 जुलाई को सुबह 11 बजे सभी बैठक आयोजित की जाएगी जो शाम 4 बजे तक चलेगी. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया और राहुल गांधी, और केसी वेनुगोपाल बैठक में मौजूद रहेंगे.

ये है एजेंडा

1. लोकसभा चुनाव को लेकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की ड्रॉफ्टिंग करना और गठबंधन के लिए जरूरी कम्यूनिकेशन पॉइंट्स तैयार करना.
2. पार्टियों के सम्मेलनों, रैलियों और दो दलों के बीच विरोधाभासों को दूर करने के लिए एक सबकमेटी बनाना
3. राज्य के आधार पर सीट साझा करने के मामले पर चर्चा करना.
4. ईवीएम के मुद्दे पर चर्चा करना और चुनाव आयोग के लिए सुधार सुझाव देना.
5. गठबंधन के लिए एक नाम सुझाव देना.
6. प्रस्तावित गठबंधन के लिए एक सामान्य सचिवालय की स्थापना करना.

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

17 जुलाई 2023
6.00 बजे कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण
6.10 बजे मसौदा एजेंडा पर संक्षेप में चर्चा
7.00 बजे 18 जुलाई 2023 की बैठक के लिए एजेंडा को स्वीकृति देना
7.30 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित रात्रि भोजन

18 जुलाई 2023

11.00 बजे कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा एजेंडा का परिचय
11.10 बजे एजेंडा पर चर्चा
1.00 बजे दोपहर का खाना
2.30 बजे उप-समूह और सचिवालय का गठन
3.30 बजे बैठक समाप्ति
4.00 बजे संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस

ये नेता होंगे शामिल

1. कांग्रेस: सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल

2.टीएमसी: ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी

3.सीपीआई: डी राजा

4.सीपीआईएम: सीताराम येचुरी

5.एनसीपी: शरद पवार, जितेंद्र आह्वाड़, सुप्रिया सुले

6.जदयू: नीतीश कुमार, ललन सिंह, संजय झा

7.डीएमके: एमके स्टालिन, टी.आर बालू

8.आम आदमी पार्टी: अरविंद केजरीवाल

9.झारखंड मुक्ति मोर्चा: हेमंत सोरेन

10. शिवसेना (UBT): उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत

11. आरजेडी: लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मनोज झा, संजय यादव

12. समाजवादी पार्टी: अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, जावेद अली खान, लाल जी वर्मा, राम अचल राजभर, आशीष यादव

13. जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस: उमर अब्दुल्ला

14. पीडीपी: महबूबा मुफ्ती

15. सीपीआई (ML): दीपांकर भट्टाचार्य

16. आरएलडी: जयंत सिंह चौधरी

17. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग: केएम कादर मोहिदीन और पीके कुणाली कुट्टी

18. केरल कांग्रेस (M): जोश के मणि

19. एमडीएमके: थिरु वाइको, जी रेणुगादेवी

20. वीसीके: थिरु थिरुमावालवन, रवि कुमार

21. आरएसपी: एनके प्रेमचंद्रन

22. केरला कांग्रेस: पीजे जोसेफ, फ्रांसेस जॉर्ज के

23. केएमडीके: थिरु ई.आर ईस्वरम, एकेपी चिनराज

24. एआईएफबी: जी देवराजन

Advertisement