नई दिल्ली। दो साल पहले आरसीबी टीम से बाहर कर दिए गए युजवेंद्र चहल ने अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने कहा है कि वह आरसीबी से खेलना चाहते थे, लेकिन उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. फ्रेंचाइजी की तरफ से उन्हें कोई सूचना नहीं आई. आईपीएल 2022 के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर […]
नई दिल्ली। दो साल पहले आरसीबी टीम से बाहर कर दिए गए युजवेंद्र चहल ने अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने कहा है कि वह आरसीबी से खेलना चाहते थे, लेकिन उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. फ्रेंचाइजी की तरफ से उन्हें कोई सूचना नहीं आई. आईपीएल 2022 के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को रिटेन नहीं करके सबको चौंका दिया था. चहल की गिनती आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में होती है. अब चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते है.
दो साल पहले आरसीबी टीम से बाहर कर दिए गए युजवेंद्र चहल ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि वह आरसीबी से खेलना चाहते थे, लेकिन उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. फ्रेंचाइजी की तरफ से उन्हें कोई सूचना नहीं आया. उन्होंने कहा कि मैंने कुछ नहीं मांगा फिर भी आरसीबी से एक तक फोन आया. मुझे कुछ भी नहीं बताया. आगे चहल ने कहा कि 2014 में मेरी यात्रा आरसीबी के साथ शुरू हुई. पहले मैच से कप्तान विराट कोहली ने मुझ पर भरोसा दिखाया. लेकिन यह फैसले बुरा लग रहा है क्योंकि मैं आठ साल से फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहा था और बिन बताए निकाल दिया.
चहल ने कहा कि आरसीबी ने नीलामी में उनके लिए हर संभव कोशिश करने का वादा किया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उनके लिए एक बार भी बोली नहीं लगाई. मैंने आरसीबी के लिए लगभग 140 मैच खेले, लेकिन उन्होंने ठीक तरीके से मुझसे बात नहीं की. चिन्नास्वामी का स्टेडियम मेरा पसंदीदा है.