मुंबई। NCP से बगावत करने वाले अजित पवार अचानक शरद पवार से मिलने वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे। इस दौरान अजित पवार के उनके गुट के कई बागी विधायक भी मौजूद थे। इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस की अजित और शरद पवार की मुलाकात पर प्रतिक्रिया आई है। Mumbai | Maharashtra Deputy CM […]
मुंबई। NCP से बगावत करने वाले अजित पवार अचानक शरद पवार से मिलने वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे। इस दौरान अजित पवार के उनके गुट के कई बागी विधायक भी मौजूद थे। इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस की अजित और शरद पवार की मुलाकात पर प्रतिक्रिया आई है।
Mumbai | Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis speaks on Ajit Pawar factions leaders' meeting with Sharad Pawar, says, "Since years Sharad Pawar was their leader so they must have gone to meet him, no big deal in it." pic.twitter.com/evkCKDarHx
— ANI (@ANI) July 16, 2023
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कई सालों से शरद पवार उनके नेता थे। जिस कारण ये सभी लोग उनसे मिलने के लिए गए होंगे, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। इससे पहले प्रफुल्ल पटेल ने भी अजित-शरद पवार की मुलाकात को लेकर बताया कि वह आशीर्वाद लेने के लिए शरद पवार से मिलने आए थे। उन्होंने आगे कहा कि सभी मंत्री बिना समय लिए शरद जी के पास आए थे। इस दौरान हमने उनसे अनुरोध किया है कि वह फैसला करें कि NCP कैसे एकजुट रह सकती है। हालांकि अजित पवार ने अब तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।