Advertisement

दिल्ली: मोरी गेट राहत शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे CM केजरीवाल, कहा- प्रभावितों को मिलेगा मुआवजा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाके इस वक्त बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल आज मोरी गेट राहत शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों को दी […]

Advertisement
दिल्ली: मोरी गेट राहत शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे CM केजरीवाल, कहा- प्रभावितों को मिलेगा मुआवजा
  • July 16, 2023 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाके इस वक्त बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल आज मोरी गेट राहत शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों को दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया.

मुआवजे की घोषणा

सीएम केजरीवाल ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात के बाद कहा कि उनकी सरकार पानी, बिजली, शौचालय और भोजन जैसी सभी सुविधाएं प्रभावितों लोगों को मुहैया करा रही है. केजरीवाल ने कहा कि प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार जल्द ही मुआवजा देगी.

शनिवार को हुई बैठक

इससे पहले शनिवार को सीएम केजरीवाल ने सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही मंत्रियों को बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिलेवार जिम्मेदारी दी गई. बता दें कि दिल्ली सरकार ने बाढ़ से प्रभावित परिवारों को सहायता देने के लिए स्थानीय स्कूलों में राहत शिविरों को स्थापित किया है.

Advertisement