नई दिल्ली: मानसून के आने के साथ ही पूरे देश में टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. दिन पर दिन टमाटर की कीमत बढ़ती ही जा रही है जहां मार्केट में टमाटर का रेट 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. ख़ास बात ये है कि देश के सभी प्रमुख शहरों […]
नई दिल्ली: मानसून के आने के साथ ही पूरे देश में टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. दिन पर दिन टमाटर की कीमत बढ़ती ही जा रही है जहां मार्केट में टमाटर का रेट 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. ख़ास बात ये है कि देश के सभी प्रमुख शहरों में टमाटर का दाम यही (250 रुपए प्रति किलो) है. लेकिन अब सरकार ने आम जनता को टमाटर की भारी कीमतों से राहत देने की पहल की है. सरकार टमाटर के बढ़ते दाम पर लगाम लगाने के लिए बड़ा प्लान तैयार कर रही है जिससे देश के सभी शहरों में लोग कम कीमत पर टमाटर खरीद पाएंगे.
आम जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने खुद ही टमाटर बेचने का फैसला लिया है. दिल्ली-NCR, पटना और लखनऊ जैसे शहरों में अब टमाटर 90 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा. फिलहाल के लिए केंद्र सरकार भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ मोबाइल वैन की मदद से केवल दिल्ली में कम दर पर टमाटर बेच रही है. महासंघ के द्वारा नोएडा, दिल्ली और ग्रेटर नोएडा समेत कई जगहों पर टमाटर बेचे जा रहे हैं.
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि आज से दिल्ली और नोएडा समेत पटना, लखनऊ, मुजफ्फरपुर में भी रियायती दरों पर टमाटर बेचे जाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि कल से NCCF राजधानी में लगभग 100 जगहों पर अपने आउटलेट की मदद से टमाटर की बिक्री शुरू करेगा. इस बीच खास बात यह है कि आने वाले दिनों में एनसीसीएफ मदर डेयरी के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर के अंदर 400 जगहों पर टमाटर बेचेगा जिसके लिए मदर डेयरी से बातचीत की जा रही है.
सरकारी आंकड़ों की मानें तो आज टमाटर का राष्ट्रीय स्तर पर औसत रेट 117 रुपये प्रति किलो है. जबकि देश में टमाटर की अधिकतम कीमत 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक हो गई है. जहां इसका मिनिमम प्राइस 25 रुपये प्रति किलोग्राम तक हुआ करता था. दूसरी ओर टमाटर का मॉडल प्राइस 100 रुपये प्रति किलो है. देश के प्रमुख नगरों में इसके दाम की बात करें तो वह इस प्रकार हैं –
दिल्ली – 178 रुपये किलो
मुंबई – 150 रुपये किलो
चेन्नई – 132 रुपये किलो
हापुड़ – 250 रुपये किलो