Advertisement

चंद्रशेखर पर हुए हमले की CBI जांच की मांग कर रही RLD, 21 जुलाई को दिल्ली में प्रदर्शन

नई दिल्ली। हाल ही में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले में चंद्रशेखर की जान बाल-बाल बची थी. अब राष्ट्रीय लोकदल ने चंद्रशेखर पर हुए जानलेवा हमले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है और 21 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीबीआई जांच की मांग […]

Advertisement
चंद्रशेखर पर हुए हमले की CBI जांच की मांग कर रही RLD, 21 जुलाई को दिल्ली में प्रदर्शन
  • July 15, 2023 9:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। हाल ही में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले में चंद्रशेखर की जान बाल-बाल बची थी. अब राष्ट्रीय लोकदल ने चंद्रशेखर पर हुए जानलेवा हमले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है और 21 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीबीआई जांच की मांग कर रही है.

21 जुलाई को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर में भीम आर्मी पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर रावण शक्ति प्रदर्शन करेंगे. 21 जुलाई को चंद्रशेखर प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे. अब आरएलडी ने भी दिल्ली में प्रदर्शन करने की बात कही है.

हत्या की साजिश रचने वाले पकड़ से दूर

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण इस समय आरपार की लड़ाई के मूड में है. उन्होंने साफ-साफ घोषणा की है कि 21 जुलाई को उनपर हमला करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. दरअसल हमले की साजिश रचने वाले अभी तक पकड़ से दूर हैं.

21 जुलाई के आंदोलन की जाएगी ये मांग

बता दें कि 21 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले आंदोलन में कई मांग रखी जाएगी. इसमें जानलेवा हमले की साजिश का खुलासा और चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी.

सहारनपुर के देवबंद पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि 28 जून को सहारनपुर में चंद्रशेखर रावण के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था. सहारनपुर के देवबंद इलाके में चंद्रशेखर के काफिले पर गोलियां बरसाई गई थी. इसके बाद पुलिस ने तीनों हमलावरों को पकड़ कर जेल भेज दिया.

Advertisement