54 शहरों में टमाटर 150 रुपए के पार, बढ़ सकती है दाम, जानें वजह

नई दिल्लीः देशभर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही है लेकिन कीमत में कोई कमी होती नही दिखाई दे रही है।चंडीगढ़ में टमाटर के दाम 300 से 350 रुपये प्रति किलो,गाजियाबाद में टमाटर 250 रुपये किलो बिका। कृषी विशेषज्ञों का कहना है की टमाटर की कीमत आने वाले समय में 350 रुपये प्रती किलो […]

Advertisement
54 शहरों में टमाटर 150 रुपए के पार, बढ़ सकती है दाम, जानें वजह

SAURABH CHATURVEDI

  • July 15, 2023 9:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः देशभर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही है लेकिन कीमत में कोई कमी होती नही दिखाई दे रही है।चंडीगढ़ में टमाटर के दाम 300 से 350 रुपये प्रति किलो,गाजियाबाद में टमाटर 250 रुपये किलो बिका। कृषी विशेषज्ञों का कहना है की टमाटर की कीमत आने वाले समय में 350 रुपये प्रती किलो पहुच सकती है।

देश के अलग- अलग जगहों पर टमाटर के दाम

उपभोक्ता मामले विभाग के मुताबिक टमाटर के दाम 244 रुपये/किलो होशियारपुर,हापुड़ में कीमत 230, बागपत में 200, कृष्णानगर में 198, मानसा में 197 और बरनालाश्री मुक्तसर साहिब, अमरोहा व गाजियाबाद में 190 रुपये/किलो तक हो चुकी है।

क्यो बढ़ रही कीमतें ?

खबरों की मानें तो कीमत बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है बारिश के कारण फसलों का खराब होना।फसल खराब होने की वजह से टमाटर की पैदावार कम हुई और हिमाचल और पंजाब में भारी बारिश से खेतों में टमाटर की फसल सड़ गई है। जो टमाटर खेत से निकला था, वह रास्ता बंद होने के कारण बाजार में नहीं पहुंच पाया । यही वजह है कि टमाटर की कीमतों में उछाल आया है।

क्या आगे मिलेगी राहत ?

कृषी विशेषज्ञ संजय गुप्ता का कहना है कि ज्यादातर किसान मई और जून के दौरान टमाटर की खेती नही करते है। किसान इसकी खेती दोबारा तभी करेंगे , जब बारिश कम होगी।टमाटर का फसल प्रक्रिया 60-90 दिन का होता है, लेकिन कीमत कम होने में अधिक समय लग सकता है।

Advertisement