ऊटी। तमिलनाडु के ऊटी में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक का आज आखिरी दिन है. 13 जुलाई से शुरू हुई इस वार्षिक बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई. प्रांत प्रचारक बैठक में शाखा स्तर के सामाजित कार्यों के विवरण और उसके परिवर्तन से जुड़े हुए अनुभवों को लेकर भी […]
ऊटी। तमिलनाडु के ऊटी में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक का आज आखिरी दिन है. 13 जुलाई से शुरू हुई इस वार्षिक बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई. प्रांत प्रचारक बैठक में शाखा स्तर के सामाजित कार्यों के विवरण और उसके परिवर्तन से जुड़े हुए अनुभवों को लेकर भी चर्चा हुई. राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने इस बैठक को लेकर जानकारी दी है.
आरएसएस की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में मणिपुर की वर्तमान स्थिति को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई. सुनील आंबेकर ने बताया कि मणिपुर में इस वक्त संघ से जुड़े लोग हिंसा से पीड़ित लोगों की हर संभव सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही संघ के स्वंयसेवक मणिपुर के प्रबुद्ध लोगों के साथ मिलकर शांति और परस्पर विश्वास का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक 2023
कोयम्बतूर के निकट ऊटी में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय “प्रांत प्रचारक बैठक” में संघ की शाखाओं को उनके सामाजिक दायित्वों के अनुरूप और अधिक सक्रिय करने की चर्चा हुई। संघ की यह प्रतिवर्ष होने वाली बैठक इस वर्ष दिनांक…— RSS (@RSSorg) July 15, 2023
इसके साथ ही संघ की बैठक में दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आई बाढ़ को लेकर भी चर्चा हुई. इस दौरान बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए संघ के द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की भी समीक्षा की गई और इसके तत्काल उपायों पर भी विचार किया गया. इसके अलावा सभी प्रांतों के प्रचारकों ने अन्य विपदाओं में किए गए कार्यों से बैठक में मौजूद सभी लोगों को अवगत कराया.
गौरतलब है कि, संघ की इस बेहद महत्वपूर्ण बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह, सभी प्रांतों के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक, सभी कार्य विभागों के अखिल भारतीय अधिकारी, संघ से प्रेरित विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री शामिल हुए हैं.
हरिद्वार में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत, ‘सनातन धर्म को किसी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं’