Advertisement

Tomato: आज पहाड़ से देहरादून आएंगे टमाटर, चिंतामणि की मंडी देगी राहत

नई दिल्ली: टमाटर व अन्य सब्जियों के दामों में गिरावट होने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी। वहीं पहाड़ी इलाकों में सड़क बंद होने की वजह से टमाटर की फसल चकराता, त्यूनी, थत्यूड़ समेत पहाड़ी इलाकों से देहरादून नहीं पहुंच पा रही थी। वहीं आज पहाड़ी इलाकों से टमाटर देहरादून पहुंचने की उम्मीद हैं। इसके […]

Advertisement
Tomato: आज पहाड़ से देहरादून आएंगे टमाटर, चिंतामणि की मंडी देगी राहत
  • July 15, 2023 2:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: टमाटर व अन्य सब्जियों के दामों में गिरावट होने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी। वहीं पहाड़ी इलाकों में सड़क बंद होने की वजह से टमाटर की फसल चकराता, त्यूनी, थत्यूड़ समेत पहाड़ी इलाकों से देहरादून नहीं पहुंच पा रही थी। वहीं आज पहाड़ी इलाकों से टमाटर देहरादून पहुंचने की उम्मीद हैं। इसके अलावा कुछ दिनों में कर्नाटक की चिंतामणि मंडी से सब्जी उतरने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। वहीं निरंजनपुर मंडी में लगाए गए 12 क्वींटल टमाटर 4 सस्ते काउंटर में शुक्रवार को बेचे गए।

बेचे गए 12 क्वींटल टमाटर

बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के कारण पहाड़ी इलाकों में सड़क बंद होने के चलते थत्यूड़, त्यूनी, चकराता समेत पहाड़ी इलाकों से टमाटर देहरादून नहीं पहुंच पा रही थी। बताया जा रहा है कि पहले एक दिन में एक हजार क्वींटल से ज्यादा टमाटर पहाड़ इलाके से मंडी पहुंच रहे थे, लेकिन बीते 2 दिनों से केवल 400 क्वींटल ही टमाटर मंडी पहुंच पा रहे हैं इसी वजह से टमाटर के दाम 200 से अधिक पहुंच गए हैं।

मंडी निरीक्षक अजय डबराल ने क्या कहा?

इस संबंध में मंडी निरीक्षक अजय डबराल ने बताया कि बीते शुक्रवार को मौसम में मिली राहत के बाद आज पहाड़ी इलाकों से टमाटर आने की उम्मीद है। जबकि अगले कुछ दिनों में चिंतामणि मंडी से टमाटर और अन्य सब्जियां देहरादून आने की उम्मीद है, जिससे टमाटर और अन्य सब्जियों के दामों में गिरावट देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें :-

कक्षा 2 तक नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा, नई शिक्षा नीति के अतंर्गत होने हैं ये बदलाव

नई शिक्षा नीति के तहत कितना आने वाला है बदलाव,जानिए NCF की पूरी प्लानिंग

Advertisement