प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके 88वें ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि आडवाणी जी को उनके जन्मदिन की बधाई देता हूं. वह दीर्घायु हों और उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके 88वें ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि आडवाणी जी को उनके जन्मदिन की बधाई देता हूं. वह दीर्घायु हों और उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे.
Warmest birthday greetings to our guide & inspiration, the respected Shri LK Advani ji. I wish Advani ji a long life filled with best health
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2015
उन्होंने आगे लिखा है कि आडवाणी जी ने देश के लिए अपना अहम योगदान दिया है. उनके अद्वितीय ज्ञान और दृष्टिकोण ने आडवाणी जी को सार्वजनिक जीवन में सबसे बड़ी हस्ती बनाया है.
Advani ji’s contribution to the country is invaluable. He has always been respected as a person of immense knowledge & integrity.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2015
उन्होंने लिखा है कि मैने उनसे काफी कुछ सीखा है. एक अस्वार्थ कार्यकर्ता होने के नाते वो मेरे सबसे अच्छे अध्यापक हैं.
Personally, I have learnt so much from Advani ji. For Karyakartas like us, he is the best teacher & the epitome of selfless service.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2015
बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वे कई बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. आडवाणी का जन्म आज ही के दिन आठ नवंबर 1927 को वर्तमान पाकिस्तान के कराची में हुआ था.