Advertisement

कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की आज बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली: संसद के आगामी मानसून सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक आज शनिवार (15 जुलाई) को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर होने वाली है। बताया जा रहा है कि पहले यह बैठक 16 जुलाई को होने वाली थी। इतना ही नहीं […]

Advertisement
कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की आज बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
  • July 15, 2023 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: संसद के आगामी मानसून सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक आज शनिवार (15 जुलाई) को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर होने वाली है। बताया जा रहा है कि पहले यह बैठक 16 जुलाई को होने वाली थी। इतना ही नहीं यह बैठक 17 से 18 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में कांग्रेस द्वारा बुलाई जा रही दूसरी विपक्षी एकता बैठक से पहले होगी। सबसे पुरानी पार्टी द्वारा उठाए जाने वाले कई मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें मणिपुर हिंसा, बढ़ती मुद्रास्फीति और बेरोजगारी शामिल है। बता दें कि मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलने वाला है।

विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

यह बैठक महत्वपूर्ण इसलिए भी है, क्योंकि इसमें गुजरात HC के हालिया आदेश पर भी चर्चा होगी, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी की “मोदी उपनाम” टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि केस में उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया गया है। वहीं गुजरात अदालत ने 8 जुलाई को सत्र न्यायालय के निर्देश को बरकरार रखा और राहुल गांधी को कोई अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया।

आपराधिक मानहानि केस में निचली अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा के लिए चुने गए थे। साथ ही 23 दिनों तक चलने वाले सत्र से पहले, संसदीय व्यवसाय और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए एनडीए के फ्लोर नेताओं की 19 जुलाई, 2023 को संसद पुस्तकालय भवन में बैठक होनी है।

 

Advertisement