Advertisement

बिहार: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत तीन की मौत

पटना: बिहार के जमुई जिले में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत तीन की मौत हो गई. पहली वज्रपात जिले के सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव में हुआ है. यहां खेत में काम करने के दौरान एक दंपत्ति आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. जिससे पति-पत्नी […]

Advertisement
बिहार: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत तीन की मौत
  • July 14, 2023 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना: बिहार के जमुई जिले में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत तीन की मौत हो गई. पहली वज्रपात जिले के सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव में हुआ है. यहां खेत में काम करने के दौरान एक दंपत्ति आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. जिससे पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं मृतक की पहचान केवल मंडल और उसकी पत्नी कुसुम देवी के रूप में हुई है।

वज्रपात का दूसरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जमुई जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र में बीते गुरुवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति किसी काम से बाहर जा रहे थे और इसी दौरान रास्ते में अचानक उसके पास आकाशीय बिजली गिरी, जिससे वह झुलस गए. इसके बाद उपचार के लिए उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

राजीव कुमार तिवारी ने क्या कहा?

इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत की जानकारी मिली है. दोनों शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस आगे की जांच कर रही है।

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Advertisement