Advertisement

PM Modi France Visit: दो दिवसीय दौरे पर पेरिस पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंच गए हैं. पेरिस हवाईअड्डे पर फ्रांसीसी प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी को फ्रांस की सेनाओं की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर भी मिला. पेरिस में एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री मोदी के […]

Advertisement
PM Modi France Visit: दो दिवसीय दौरे पर पेरिस पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
  • July 13, 2023 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंच गए हैं. पेरिस हवाईअड्डे पर फ्रांसीसी प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी को फ्रांस की सेनाओं की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर भी मिला. पेरिस में एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए खड़े थे. पीएम ने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात भी की है.

भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे

पीएम मोदी आज भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे प्रतिष्ठित ‘ला सीन म्यूजिकल’ में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर पीएम मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां वह बैस्टिल डे परेड में अतिथि के रूप में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी की यह फ्रांस की छठवीं यात्रा है.

फ्रांस पहुंचने के बाद किया ये ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस पहुंचने के बाद ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘पेरिस में उतरा. इस यात्रा के दौरान भारत-फ्रांस सहयोग को बढ़ावा देने की उम्मीद है. आज मेरे विभिन्न कार्यक्रमों में शाम को भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी शामिल है.’ इससे पहले फ्रांस के लिए रवाना होते वक्त प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा था, ‘पेरिस के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं बैस्टिल दिवस समारोह में हिस्सा लूंगा. मैं राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ और अन्य फ्रांसीसी गणमान्य व्यक्तियों के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं. अन्य कार्यक्रमों में भारतीय समुदाय और शीर्ष सीईओ के साथ बातचीत शामिल हैं.’

Advertisement