नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां पर टीम इंडिया को दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20 श्रृखंला खेलनी है. पांच दिवसीय टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है और पहले दिन के […]
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां पर टीम इंडिया को दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20 श्रृखंला खेलनी है. पांच दिवसीय टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है और पहले दिन के खेल में पूरी तरह भारत बढ़त बनाए हुआ है.
12 जुलाई को शुरू हुए पांच दिवसीय टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरिबियाई बल्लेबाज सिर्फ 64.3 ओवर ही क्रीज पर बिता सकें और 150 रनों पर ऑलआउट हो गए. मेजबान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एलिक अधानजे(47) ने बनाए.
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो पहले दिन स्पिनर्स का दबदबा रहा. भारतीय ऑफ स्पिनर रविंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने कुल 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. अश्विन को 5 विकेट तो वहीं जडेजा को 3 सफलता हाथ लगी. भारतीय गेंदबाजों ने पूरी वेस्टइंडीज टीम को 150 रनों पर ही सिमटा लिया.
बता दें कि टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने उतरे. यशस्वी का ये पहला अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच है. यशस्वी 40(73) और कप्तान रोहित 30(65) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. अब दूसरे दिन का खेल टीम इंडिया 80 रन से आगे खेलना शुरु करेगी.
UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड