Advertisement

पश्चिम बंगाल: CM ममता बनर्जी ने BJP की फैक्ट फाइंडिंग टीम पर उठाए सवाल, कही ये बात

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पंचायत चुनाव के बाद राज्य की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 2 महीने से मणिपुर जल रहा है लेकिन बीजेपी की टीम वहां नहीं गई. जब एनआरसी को लेकर असम जल रहा था तो ये […]

Advertisement
पश्चिम बंगाल: CM ममता बनर्जी ने BJP की फैक्ट फाइंडिंग टीम पर उठाए सवाल, कही ये बात
  • July 12, 2023 10:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पंचायत चुनाव के बाद राज्य की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 2 महीने से मणिपुर जल रहा है लेकिन बीजेपी की टीम वहां नहीं गई. जब एनआरसी को लेकर असम जल रहा था तो ये फैक्ट फाइंडिंग टीम कहां थी? जब रेसलर अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तो ये फैक्ट फाइंडिंग टीम कहां थी? ममता ने आगे कहा कि यह बीजेपी की प्रोटेक्शन टीम है न कि फैक्ट फाइंडिंग टीम.

बंगाल पहुंची है फैक्ट फाइंडिंग टीम

बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी की फैक्ट फाइंडिंग टीम बंगाल पहुंच चुकी है. भाजपा की चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम ने हिंसा प्रभावित उत्तर 24 परगना का दौरा किया है. इस फैक्ट फाइंडिंग टीम के संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद हैं.

BJP की कार्यकर्ता से की मुलाकात

उत्तर 24 परगना में फैक्ट फाइंडिंग टीम ने भाजपा कार्यकर्ता सुशीला मंडल से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इनके (सुशीला मंडल) परिवार ने टीएमसी के लोगों द्वारा बूथ कैप्चर करने का विरोध किया था. इसके बाद टीएमसी के लोगों ने इनका घर तोड़ा, इनके बेटे पर तलवार से हमला किया. इनकी बहू और पति को पीटा गया. ममता बनर्जी आपके लोग गरीब की झोपड़ी में आकर तोड़-फोड़ करते हैं, आपको शर्म आनी चाहिए. ममता जी यह कौन सा लोकतंत्र है? अगर ऐसा भाजपा शासित किसी राज्य में हुआ होता तो राहुल गांधी, CPI, CP (M), नीतीश कुमार तूफान खड़ा कर देते. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

ममता जी आपको शर्म आनी चाहिए

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि ये सुशीला मंडल है इनका परिवार हमारी पार्टी का समर्थक है. इनकी बहू और बेटे हमारे बूथ पर काम कर रहे थे और टीएमसी के लोग बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे थे, तब उन्होंने विरोध किया जिसके बाद इनके घर हमला किया. उनके घर को तोड़ा, बेटे पर तलवार से हमला किया, बहू को पीटा और पति की पिटाई की. ये क्या हो रहा है ममता जी? आपको शर्म आनी चाहिए. इनको न्याय मिलना चाहिए. मैं उम्मीद करूंगा कि पुलिस इनको सुरक्षा देगी ताकि इनका बेटा और बहू यहां आ सके.

यूपी नगर निगम चुनाव में हिंसा नहीं हुई, लेकिन बंगाल में…. सुवेंदु का ममता सरकार पर बड़ा हमला

Advertisement