Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मुकाबला आज, जानिए संभावित प्लेइंग-11

भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मुकाबला आज, जानिए संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा। यह मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7.30 से शुरु होगा। इस मैच के जरिए भारत के अनुभवी बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा, आजिंक्य रहाणे, विराट कोहली की कड़ी परीक्षा होगी। […]

Advertisement
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मुकाबला आज, जानिए संभावित प्लेइंग-11
  • July 12, 2023 7:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा। यह मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7.30 से शुरु होगा। इस मैच के जरिए भारत के अनुभवी बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा, आजिंक्य रहाणे, विराट कोहली की कड़ी परीक्षा होगी। इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिहाज से यह मुकाबला बहुत अहम होगा। भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए पहले से बेहतर करने की कोशिश करेंगे।

बल्लेबाजी क्रम में होगा बदलाव

सीरीज के पहले मैच में युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का पदार्पण तय माना जा रहा है। टीम से पहले ही पुजारा की छुट्टी कर दी गई है। ओपनर राहुल चोट के कारण बाहर है। वही इस मैच में ईशान किशन भी पदार्पण कर सकते है। रोहित के साथ ओपन करने यशस्वी जायसवाल आ सकते है, वही नंबर तीन पर शुभमन गिल खेलेंगे और चार नंबर पर विराट कोहली खेलेंगे। ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर खेलाया जा सकता है। आजिंक्य रहाणे को पांचवे नंबर पर भेजा जाएगा। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 का पहला मैच होगा। दोनो टीम जितने की कोशिश करेगीं। गेंदबाजी का दारोमदार जडेजा, अश्विन और सिराज के कंधो पर होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत

रोहित शर्मा,शुभमन गिल, , विराट कोहली,यशस्वी जायसवाल,आजिंक्य रहाणे,,इशान किशन,जडेजा, अश्विन,मोहम्मद सिराज,शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल।

वेस्टइंडीज

क्रेग ब्रेथवेट,जर्मेन ब्लैकवुड,जोशुआ डि सिल्वा,रहकीम कॉर्नवाल,जेसन होल्डर,अल्जारी जोसफ,केमर रोच, शैनन गैब्रिएल,एलिक अताजे,किर्क मैकेंजी और जोमेल वैरिकेन।

Advertisement