Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • West Bengal Result: बंगाल पंचायत चुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

West Bengal Result: बंगाल पंचायत चुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

West Bengal Result, Inkhabar। आज बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आएंगे। पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की 64 हजार 874 सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। अभी तक राज्य में कुल 73 हजार 887 सीटों पर 9 हजार 13 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों में 8874 तृणमूल कांग्रेस से […]

Advertisement
West Bengal Result: बंगाल पंचायत चुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
  • July 11, 2023 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago
West Bengal Result, Inkhabar। आज बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आएंगे। पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की 64 हजार 874 सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। अभी तक राज्य में कुल 73 हजार 887 सीटों पर 9 हजार 13 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों में 8874 तृणमूल कांग्रेस से हैं, इसके अलावा बीजेपी के 63, कांग्रेस के 40 और सीपीएम के 36 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

कांग्रेस सांसद ने राज्य चुनाव आयोग को लिखा पत्र

इस बीच कांग्रेस नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पंचायत चुनावों के लिए केंद्रीय बलों की उपस्थिति में निष्पक्ष मतगणना कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों और एजेंटों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
चुनाव में 16 लोगों की हुई थी हत्या

बता दें, 8 जुलाई को संपन्न हुए बंगाल पंचायत चुनाव में कुल 16 हत्याएं हुई थी। इनमें मुर्शिदाबाद में 5, कूचबिहार में 3, उत्तरी दिनाजपुर में 4 और मालदा में एक राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या हुई थी। वहीं दक्षिण बंगाल के तीन जिलों नादिया, पूर्वी बर्दवान और दक्षिण 24 परगना में एक-एक मौत हुई थी। बंगाल में हुई हिंसा को लेकर शनिवार को गृह मंत्रालय ने राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी थी। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार से भी बात कर पार्टी के कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी ली थी।

Advertisement