Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 20 जुलाई से होगी मानसून सत्र की शुरुआत, एक दिन पहले NDA ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

20 जुलाई से होगी मानसून सत्र की शुरुआत, एक दिन पहले NDA ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली। संसद में 20 जुलाई से मानसून सत्र की शुरुआत होने वाली है, जो कि 11 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए ने 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. 2024 चुनाव के मद्देनजर होगी सर्वदलीय बैठक इस बार भी संसद का मानसून सत्र पुराने सदन भवन में […]

Advertisement
20 जुलाई से होगी मानसून सत्र की शुरुआत, एक दिन पहले NDA ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
  • July 10, 2023 7:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। संसद में 20 जुलाई से मानसून सत्र की शुरुआत होने वाली है, जो कि 11 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए ने 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

2024 चुनाव के मद्देनजर होगी सर्वदलीय बैठक

इस बार भी संसद का मानसून सत्र पुराने सदन भवन में होगा. मानसून सत्र से पहले एनडीए ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. सूत्रों की माने तो ये सर्वदलीय बैठक 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है. इसमें एनडीए के तमाम नेता शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि एनडीए फ्लोर लीडर्स की बैठक 19 जुलाई को शाम करीब साढ़े पांच बजे संसद भवन में शुरु होगी. वहीं इससे पहले संसदीय कार्यमंत्री ने सरकार की तरफ से 3 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

23 दिन तक मानसून सत्र में होंगी कुल 17 बैठकें

23 दिनों तक चलने वाली मानसून सत्र में कुल 17 बैठकें की जाएंगी. केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बताया था कि इस बार का मानसून सत्र पुराने इमारत में होगा. गौरतलब है कि कई विपक्षी दलों ने मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली हैं.

मणिपुर हिंसा और यूसीसी पर होगी चर्चा

उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार मानसून सत्र में पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर विपक्ष सवाल उठा सकती है. वहीं दूसरी तरफ सरकार इस सत्र में समान नागरिक संहिता को पास करवा सकती है.

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Advertisement