Advertisement

गुरुग्राम में ‘दिल्ली साक्षी हत्याकांड’ जैसी वारदात, शादी से मना करने पर गोदा चाक़ू

गुरुग्राम: देश की साइबर सिटी गुरुग्राम से दिल्ली के साक्षी हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है जहां 19 वर्षीय युवती की दिन दहाड़े चाक़ू गोदकर हत्या कर दी गई. युवती द्वारा शादी से इंकार करने पर चाक़ू से गोदकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. ये पूरी वारदात मोलाहेड़ा इलाके की है जहां से […]

Advertisement
गुरुग्राम में ‘दिल्ली साक्षी हत्याकांड’ जैसी वारदात, शादी से मना करने पर गोदा चाक़ू
  • July 10, 2023 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

गुरुग्राम: देश की साइबर सिटी गुरुग्राम से दिल्ली के साक्षी हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है जहां 19 वर्षीय युवती की दिन दहाड़े चाक़ू गोदकर हत्या कर दी गई. युवती द्वारा शादी से इंकार करने पर चाक़ू से गोदकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. ये पूरी वारदात मोलाहेड़ा इलाके की है जहां से एक वीडियो भी सामने आया है.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

ये पूरी वारदात सोमवार करीब साढ़े 11 बजे की है जहां पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले में आरोपी शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सिरफिरा काफी समय से युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा था लेकिन युवती ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया जिससे वह अपना आपा खो बैठा और उसने इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी का नाम राजकुमार बताया जा रहा है जिसे मौके से ही गिरफ्तार किया गया है. वायरल हो रहे CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी राजकुमार युवती के पास गया जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.

जिस समय युवती और आरोपी के बीच बहस हो रही होती है उस समय पास ही एक महिला भी खड़ी होती है जो दोनों के विवाद के बीच बचाव की भी कोशिश कर रही है. हालांकि इसी बीच राजकुमार युवती पर चाक़ू से हमला कर देता है.

लव जिहाद का एंगल नहीं

वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर युवती पर तब तक हमला कर रहा है जब तक वह बेहोश होकर गिर नहीं गई. इसके बाद मौके पर खड़ी महिला आरोपी को वहां से पकड़कर ले जाती है. इस बीच आस-पास खड़े लोग भी एक्टिव में दिखाई देते हैं. इस मामले में एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि, , “आज सुबह 19 साल की युवती पर चाकू से हमला किया गया है, जिसमें उसकी मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से मोबाइल और चाकू भी बरामद किया गया है. मृतका और आरोपी दोनों ही यूपी के बदायूं के रहने वाले हैं.”

कुछ महीने पहले हुई सगाई

पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी और मृतका के बीच कुछ ही महीने पहले सगाई भी हुई थी. हालांकि पारिवारिक कारणों की वजह से दोनों की सगाई टूट गई और शादी नहीं हो पाई जिससे युवक काफी आहत था. उसने युवती पर शादी का दबाव बनाया लेकिन लड़की ने इससे इंकार कर दिया। आपसी रंजिश में युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया. अब इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है. वारदात को लेकर लव जिहाद का भी एंगल सामने आ रहा है लेकिन लड़का और लड़की दोनों ही हिंदू है जिस बात से ये एंगल खारिज कर दिया गया है.

Advertisement