नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश से बने हालात को लेकर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक की है. इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य सरकार के सभी मंत्री, अधिकारी और दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय शामिल हुईं. बताया जा रहा है कि बैठक में सीएम केजरीवाल ने बारिश से बने हालात से […]
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश से बने हालात को लेकर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक की है. इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य सरकार के सभी मंत्री, अधिकारी और दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय शामिल हुईं. बताया जा रहा है कि बैठक में सीएम केजरीवाल ने बारिश से बने हालात से निपटने और आगे की तैयारियों के बारे में बात की.
Delhi CM Arvind Kejriwal holds a meeting with all ministers, officers and mayor over the situation in the national capital due to incessant rainfall. pic.twitter.com/bqXNfAJVfb
— ANI (@ANI) July 10, 2023
दिल्ली-NCR में लगातार हो रही झमाझम बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार को एमसीडी, सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के निदेश दिए हैं. इस संबंध में सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए कहा कि 2 दिनों से हो रही बरसात को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया गया है. सोमवार को मौसम के हालात को देखने के बाद ही स्कूल खोलने से संबंधित कोई फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी शिक्षा निदेशालय को आदेश दिए हैं. शिक्षा मंत्री ने बरसात की स्थिति के मद्देनजर सभी क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक, डिस्ट्रिक्ट-जोन, उप शिक्षा निदेशक, प्रिंसिपल और वाईस-प्रिंसिपल को स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि स्कूलों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि स्कूल खुलने से पहले कोई भी ऐसी कमी न रह जाए जो किसी भी प्रकार से स्कूली बच्चों की सुरक्षा में खतरा पैदा करें. स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्कूलों का भौतिक निरीक्षण करवाया जा रहा है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षा सचिव से कहा है कि स्कूलों में सुरक्षा से संबंधित रिपोर्ट तैयार करें.
दिल्ली-NCR समेत कई हिस्सों में बरसात, केरल में 8 की मौत, जानें 19 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम