Advertisement

BB OTT 2: वीकेंड के वार में क्या Salman के हाथ में दिखी सिगरेट! स्टेज पर कहे अपशब्द?

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस की जान हैं, लेकिन एक्टर जो भी करें वो हमेशा सही हो ये तो मुमकिन नहीं है. ऐसा ही कुछ सलमान खान के साथ हुआ है. अक्सर बिग बॉस शो के वीकेंड में आकर बाकी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले होस्ट सलमान खान ने खुद क्लास लगने वाला […]

Advertisement
BB OTT 2: वीकेंड के वार में क्या Salman के हाथ में दिखी सिगरेट! स्टेज पर कहे अपशब्द?
  • July 10, 2023 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस की जान हैं, लेकिन एक्टर जो भी करें वो हमेशा सही हो ये तो मुमकिन नहीं है. ऐसा ही कुछ सलमान खान के साथ हुआ है. अक्सर बिग बॉस शो के वीकेंड में आकर बाकी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले होस्ट सलमान खान ने खुद क्लास लगने वाला काम किया है.

शो में सलमान ने कह डाले अपशब्द

दरअसल ओटीटी पर घर के सदस्यों को ढंग से बरताव न करने और गाली गलौच करने के लिए सलमान खान टोकते रहते हैं. लेकिन इस बार सलमान खान ने एक गड़बड़ कर दी. सलमान ने ऑन एयर शो पर कुछ ऐसा बोल दिया जो कि लोगों के लिए बेहद अनकंफर्टेबल था. वहीं दूसरी तरफ सलमान शो में धूम्रपान भी करते नजर आए.

इस शो में सलमान खान शनिवार (8 जुलाई) की रात वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगा रहे थे. इस दौरान सलमान की उंगलियों में फंसी सिगरेट को बिल्कुल भी लोग इग्नोर न कर सके. सलमान खान के हाथ में सिगरेट को तब नोटिस किया गया जब वह साइरस को घर में टिेके रहने का ज्ञान दे रहे थे. इस बीच सलमान अपशब्द भी कहते नजर आए.

सलमान खान की ये तस्वीरें काफी वायरल

सलमान खान ने इससे कुछ हफ्तों पहले भी बिग बॉस ओटीटी 2 के मंच पर कहा था कि वे इस शो में मर्यादा में सबको रखने का जिम्मा लूंगा. उन्होंने दर्शकों से वादा किया था कि वे किसी को बिल्कुल भी उनकी लिमिट क्रॉस नहीं करने देंगे. वहीं अब सोशल मीडिया पर सलमान खान की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. इस बात पर एक्टर का क्या रिएक्शन देखने को मिलेगा ये जानना काफी इंटरेस्टिंग होगा.

दिल्ली और जम्मू कश्मीर के LG मिले गृहमंत्री अमित शाह, बारिश से खराब हुए हालात का लिया जायजा

Advertisement