Advertisement

Team India: वेस्टइंडीज दौरे पर ईशांत शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हारने के बाद टीम इंडिया एक बड़ी सीरीज खेलने के लिए बिल्कुल तैयार है. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है. इसी बीच खबर सामने आई है कि ईशांत शर्मा को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जो पिछले कुछ वक्त से टीम का हिस्सा नहीं […]

Advertisement
Team India: वेस्टइंडीज दौरे पर ईशांत शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
  • July 9, 2023 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हारने के बाद टीम इंडिया एक बड़ी सीरीज खेलने के लिए बिल्कुल तैयार है. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है. इसी बीच खबर सामने आई है कि ईशांत शर्मा को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जो पिछले कुछ वक्त से टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं.

कमेंट्री करते नजर आएंगे ईशांत शर्मा

बता दें कि 35 वर्षीय ईशांत शर्मा काफी दिनों से अंतर्राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन वेस्टइंडीज दौरे से वो वापसी करने वाले हैं. हालांकि ईशांत मैदान पर नहीं बल्कि कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे. हाल ही में भारत के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी भारत के लिए कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे.

वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाएंगे 10 मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया अपने पहले क्रिकेट दौरे पर जाने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है. यहां पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.

चोटिल ऋषभ पंत पर बड़ा अपडेट

गौरतलब है कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने चोटिल ऋषभ पंत के फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया है कि, पंत बेंगलुरु में चल रहे रिहैब पर पर्याप्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ऋषभ पंत वनडे वर्ल्ड कप के बाद पूरी तरह फिट हो जाएंगे और भारतीय टीम फिर शामिल हो जाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि ऋषभ पंत पूरी तरह फिट होने के बाद ही एनसीए से बाहर आएंगे.

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Advertisement