Advertisement

हरियाणा के जींद में भीषण हादसा, बस और क्रूजर की टक्कर में 8 लोगों की मौत, 12 घायल

चंडीगढ़। हरियाणा के जींद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां जींद-भिवानी मार्ग पर बीबीपुर गांव के पास एक बस और क्रूजर जीप की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ. […]

Advertisement
हरियाणा के जींद में भीषण हादसा, बस और क्रूजर की टक्कर में 8 लोगों की मौत, 12 घायल
  • July 8, 2023 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चंडीगढ़। हरियाणा के जींद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां जींद-भिवानी मार्ग पर बीबीपुर गांव के पास एक बस और क्रूजर जीप की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

4 की मौके पर ही मौत

जानकारी के मुताबिक, भिवानी डिपो से एक बस सुबह करीब 9:30 बजे जींद बस स्टैंड से चली थी. इसी दौरान जब बस बीबीपुर गांव के पास पहुंची तो उसकी सवारियों से भरी एक क्रूजर जीप से आमने-सामने की टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रूजर में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, क्रूजर के परखच्चे उड़ गए. चार अन्य घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ा.

12 लोगों की हालत गंभीर

इस भीषण हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिसमें तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं. सभी घायलों का नागरिक अस्पताल में इलाज जारी है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज बारिश होने की वजह से सामने कुछ नहीं दिखाई दे रहा था, इसी कारण यह हादसा हुआ.

Advertisement