Advertisement
  • होम
  • top news
  • कांग्रेस ने बेंगलुरु की विपक्षी महाबैठक में AAP को दिया न्योता, राघव चड्ढा बोले- पहले अध्यादेश पर रूख साफ करें

कांग्रेस ने बेंगलुरु की विपक्षी महाबैठक में AAP को दिया न्योता, राघव चड्ढा बोले- पहले अध्यादेश पर रूख साफ करें

नई दिल्ली। कांग्रेस ने 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की दूसरी महाबैठक के लिए आम आदमी पार्टी को निमंत्रण भेजा है. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाली इस अहम बैठक के लिए निमंत्रण मिलने पर AAP की ओर से प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. आम आदमी पार्टी के नेता और […]

Advertisement
(मल्लिकार्जुन खड़गे-राहुल गांधी और AAP नेता राघव चड्ढा)
  • July 7, 2023 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कांग्रेस ने 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की दूसरी महाबैठक के लिए आम आदमी पार्टी को निमंत्रण भेजा है. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाली इस अहम बैठक के लिए निमंत्रण मिलने पर AAP की ओर से प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने पटना में हुई बैठक में अध्यादेश को लेकर वादा किया था. कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि संसद सत्र से 15 दिन पहले उनके लोग दिल्ली की जनता के पक्ष में केंद्र के अध्यादेश का विरोध करेंगे. 20 जुलाई से संसद का सत्र शुरू होने वाला है. कांग्रेस को जल्द ही अध्यादेश के खिलाफ अपने विरोध की घोषणा कर देनी चाहिए.

घोषणा के बाद होगी बातचीत

राघव चड्ढा ने कहा कि 23 जून को पटना में हुई विपक्ष की बैठक के दौरान सभी समान विचारधारा वाले दलों के सामने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने कहा था कि वे दिल्ली अध्यादेश पर अपना रुख जल्द स्पष्ट कर देंगे. कांग्रेस संसद सत्र से शुरू होने से 15 दिन पहले अपने विरोध-प्रदर्शन की घोषणा करने वाली थी. हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही ऐसा करेंगे. क्योंकि आगे की सारी बातचीत उनकी औपचारिक घोषणा के बाद ही होगी.

सांसद संदीप पाठक ने ये कहा

बेंगलुरु में विपक्षी पार्टी की बैठक के लिए निमंत्रण मिलने पर AAP नेता संदीप पाठक ने कहा कि पटना में हुई विपक्षी पार्टी की बैठक में कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि वह दिल्ली के लोगों और आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन की घोषणा करेगी. कांग्रेस संसद सत्र शुरू होने से करीब 15 दिन पहले अध्यादेश के खिलाफ विरोध का ऐलान करने वाली थी. आज 7 जुलाई है, 20 जुलाई से संसद का सत्र शुरू होने वाला है. अब कांग्रेस पार्टी को अपने विरोध की घोषणा कर देनी चाहिए. कांग्रेस को दिल्ली की जनता के पक्ष में यह घोषणा करनी चाहिए. हमें पूरी उम्मीद है कि यह घोषणा कांग्रेस पार्टी जल्द ही करेगी.

Opposition Meeting: पटना में विपक्षी महाबैठक में शामिल हुए 15 दलों के 27 नेता, देखें पूरी लिस्ट

Advertisement