Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सीएम धामी ने किया उत्तराखण्ड के पहले हिमालय सांस्कृतिक केन्द्र का शुभारंभ

सीएम धामी ने किया उत्तराखण्ड के पहले हिमालय सांस्कृतिक केन्द्र का शुभारंभ

देहरादून : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 7 जुलाई को देहरादून में नीबूवाला गढ़ी कैंट में संस्कृति विभाग द्वारा निर्मित उत्तराखण्ड के पहले हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन किया. सीएम ने 4 दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव निनाद का भी शुभारंभ किया इसी के साथ असम के कलाकारों ने नृत्य कर सीएम धामी को सम्मानित भी किया […]

Advertisement
सीएम ने हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र किया किया उद्घाटन
  • July 7, 2023 8:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

देहरादून : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 7 जुलाई को देहरादून में नीबूवाला गढ़ी कैंट में संस्कृति विभाग द्वारा निर्मित उत्तराखण्ड के पहले हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन किया. सीएम ने 4 दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव निनाद का भी शुभारंभ किया इसी के साथ असम के कलाकारों ने नृत्य कर सीएम धामी को सम्मानित भी किया .

सीएम ने कलाकारों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश से जुड़े कलाकारों, गायकों और छायाकारों को सम्मानित किया. सम्मानित करने वाले व्यक्तियों में फिल्मकार संतोष रावत, फिल्म छायाकार कमलजीत नेगी, अभिनेत्री रूप दुर्गापाल, अभिनेता चन्दन बिष्ट, और गायिका शिखा जोशी शामिल थे. सीएम ने कहा कि हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण प्रदान करेगा और आगे आने वाली पीढ़ी को पहुंचाने में मददगार साबित होगा. सीएम ने कहा कि इस सांस्कृतिक केंद्र के खुलने से प्रदेश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे.

पीएम मोदी देश के बढ़ा रहे आगे- सीएम

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2014 के बाद से देश का तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने फिर से भारत को विश्व गुरू बनाने का बीड़ा उठाया. पीएम ने विदेश में रह रहे भारतीयों के मन पुनः सनातन संस्कृति जगाने का कार्य किया है. पीएम मोदी देश के भौतिक विकास के साथ सनातन संस्कृति का भी विकास कर रहे है. उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा समय में भारत की तूती पूरे विश्व में बोल रही है. हम भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया का सपना साकार करेंगे. सीएम ने आगे कहा कि पूर्वजों द्वारा किए गए अच्छे कामों को आगे बढ़ाना होगा.

उत्तराखंड को बनाएंगे श्रेष्ठ राज्य- सीएम

सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के सहयोग से प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है. आने वाले समय में उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का सपना साकार करेंगे. इसी के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र हमारी संस्कृति और धरोहर को संवारने का काम करेगा.

सीधी: प्रवेश शुक्ल कौन है…किसने बनाया Video? आदिवासी मजदूर पर किया था पेशाब

Advertisement