Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Tripura MLAs Suspended: विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही में बाधा डालने वाले 5 विधायक निलंबित

Tripura MLAs Suspended: विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही में बाधा डालने वाले 5 विधायक निलंबित

अगरतला: शुक्रवार को त्रिपुरा विधानसभा में हंगामे के बाद 5 विधायकों को निलंबित कर दिया गया है. सीपीआई (एम) विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और तीन टिपरा मोथा विधायक को सदन के स्पीकर विश्वाबंध सेन ने सदन में अशांति फैलाने की वजह से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया है. जिन […]

Advertisement
Tripura MLAs Suspended: विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही में बाधा डालने वाले 5 विधायक निलंबित
  • July 7, 2023 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

अगरतला: शुक्रवार को त्रिपुरा विधानसभा में हंगामे के बाद 5 विधायकों को निलंबित कर दिया गया है. सीपीआई (एम) विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और तीन टिपरा मोथा विधायक को सदन के स्पीकर विश्वाबंध सेन ने सदन में अशांति फैलाने की वजह से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया है. जिन विधायकों को निलंबित किया गया है उनमें से टिपरा मोथा के तीन विधायक हैं जिनका नाम बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबबर्मा है. विपक्षी दलों ने विधानसभा स्पीकर के इस फैसला है और वह सदन से बाहर चले गए.

ये है पूरा मामला

दरअसल शुक्रवार को त्रिपुरा के विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा और टिपरा मोथा पार्टी के विधायकों के बीच आपसी बहस बाजी हो गई. विपक्षी दल के नेता अनिमेष देबबर्मा ने भाजपा विधायक जादव लक नाथ द्वारा पोर्न देखने का मुद्दा उठाया था. इसपर सदन के अध्यक्ष ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर उनसे बात करने की बात कही लेकिन विपक्ष की ओर से विधायकों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. इसी नारेबाजी और हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने पांच विधायकों को एक दिन के लिए सदन की कार्रवाई से निलंबित कर दिया.

वीडियो आया सामने

सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है जिसमें विधायक आपस में भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में ये भी दिखाई दे रहा है कि कुछ नेता स्पीकर की ओर कागज फेंक रहे हैं. इस बीच विधायकों को समझाने की कोशिश भी की जा रही है लेकिन मामला शांत होता नज़र नहीं आ रहा है

Advertisement