रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (7 जुलाई) को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद प्रधानमंत्री गोरखपुर के लिए रवाना होंगे जहां […]
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (7 जुलाई) को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद प्रधानमंत्री गोरखपुर के लिए रवाना होंगे जहां से वह वाराणसी जाएंगे. रायपुर में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला किया और कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को केवल ATM की तरह इस्तेमाल किया.
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा वार करते हुए कहा कांग्रेस ही गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कर सकती है. इन्होंने गंगा जी को साक्षी मानकर एक घोषणापत्र तैयार किया था और ये कर देंगे वो कर देंगे का दावा किया था याद कीजिए. लेकिन आज तक वो घोषणापत्र याद दिलाते हैं तो कांग्रेस की यादाश्त चली जाती है.
#WATCH | Chhattisgarh | Out of the 36 promises made by Congress to Chhattisgarh, one promise said that a liquor ban will be implemented in the state…But now 5 years are about to pass and the truth is that the Congress has actually done a liquor scam worth thousands of crores… pic.twitter.com/IaBoUTPq8T
— ANI (@ANI) July 7, 2023
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 36 वादे किए थे जिनमें एक शराबबंदी करेंगे का वादा था. इन्होंने अनुसूचित जनजाति वाली ग्राम पंचायतों में पंचायतों को शराब बंदी का अधिकार देने की भी बात कही थी लेकिन इन्होंने हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा, यहां ढ़ाई-ढ़ाई साल वाला मुख्यमंत्री वाला फॉर्मूला शराब घोटाले की वजह से लागू नहीं हो पाया. कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है जहां ऐसा कोई काम नहीं है जिसमें घोटाला नहीं हुआ हो.
छत्तीसगढ़ में सेंड, लैंड, कोल, शराब माफिया जैसी कितने माफिया पनप गए हैं… सूबे के मुखिया से लेकर यहां तमाम मंत्रियों पर घोटाले का आरोप है. कांग्रेस की रग-रग में करप्शन है जिसके बिना वह सांस भी नहीं ले सकती है. आगे प्रधानमंत्री ने दावा किया कि मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है. उन्होंने कहा कि जिसने गलत किया है वह बचेगा नहीं.