Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Weather Update: 6 डिग्री तक लुढ़का दिल्ली का पारा, अगले पांच दिन बरसेंगे बादल

Delhi Weather Update: 6 डिग्री तक लुढ़का दिल्ली का पारा, अगले पांच दिन बरसेंगे बादल

नई दिल्ली: गुरुवार का दिन भी दिल्लीवासियों के लिए बारिश के साथ शुरू हुआ जहां कई इलाकों में तेज बारिश हुई तो कहीं रुक-रुक कर पूरे दिन बारिश होती रही. इससे दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है. अधिकतम तापमान तो घट गया है लेकिन जलभराव की वजह से कई जगह दिल्लीवासियों को दिक्कत का […]

Advertisement
Delhi Weather Update: 6 डिग्री तक लुढ़का दिल्ली का पारा, अगले पांच दिन बरसेंगे बादल
  • July 6, 2023 10:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: गुरुवार का दिन भी दिल्लीवासियों के लिए बारिश के साथ शुरू हुआ जहां कई इलाकों में तेज बारिश हुई तो कहीं रुक-रुक कर पूरे दिन बारिश होती रही. इससे दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है. अधिकतम तापमान तो घट गया है लेकिन जलभराव की वजह से कई जगह दिल्लीवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. दिल्ली में अधिकतम तापमान छह डिग्री तक लुढ़क गया है.

अगले पांच दिनों तक बारिश की आशंका

गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे तक दिल्ली में 007.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम को लेकर अगले पांच दिनों का अलर्ट जारी कर दिया है जिसके अनुसार अगले चारा दिन तक भी राजधानी में इसी तरह का मौसम बना रहेगा. IMD ने आठ जुलाई को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

ऐसा रहा दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली में गुरुवार की सुबह छह बजे तक हल्की बारिश हुई. जहां नौ बजे के बाद कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी रहा. इस कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई जिससे व्यस्त समय में लोगों को काम पर जाने में समस्या का सामना करना पड़ा. सुबह 11 बजे तक दिल्ली के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा. इस बीच राजधानी को धूप भी नसीब हुई लेकिन फिर बादल छाए रहे. दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम 30.6 और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री कम है.

उत्तराखंड में बाढ़ जैसी स्थिति

डीएम के आदेश के बाद उत्तराखंड के नैनीताल में 7 जुलाई यानी कल सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. भारी बारिश के कारण नदी और नालें रौद्र रूप में दिखाई दे रहे हैं. कई जगहों पर सड़कें धंस गई हैं और भूस्खलन भी देखने को मिला है. इस समय उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी उफान पर है. इन नदी का पानी अब आबादी क्षेत्र में घुस गया है. बता दें कि बुधवार के दिन राज्य में मूसलाधार बारिश के चलते धारी-पोकराड़ मार्ग पर मलबा मिला था. मार्ग में अवरोध के चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement