नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर्स में से एक कुलदीप यादव बाबा बागेश्वर के दरबार में पहुंचे हैं. उन्होंने वहां पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया. बाबा के चरणों में बैठकर लिया आशीर्वाद बता दें कि चाइनामैन नाम से मशहूर कुलदीप यादव टीम इंडिया के लेग स्पीनर हैं. इन्होंने भारत के लिए […]
नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर्स में से एक कुलदीप यादव बाबा बागेश्वर के दरबार में पहुंचे हैं. उन्होंने वहां पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया.
बता दें कि चाइनामैन नाम से मशहूर कुलदीप यादव टीम इंडिया के लेग स्पीनर हैं. इन्होंने भारत के लिए कई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. 6 जुलाई के दिन उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि वो बागेश्वर बाबा नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री के चरणों में बैठकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है. यहां पर दोनों टीम के बीच दो टेस्ट के साथ तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबले खेलने हैं. लेग स्पीनर कुलदीप यादव को भी वेस्टइंडीज दौरे में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. उन्होंने कैरिबियाई टीम के खिलाफ वनडे और टी-20 मुकाबले खेलने हैं.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले कुलदीप यादव बाबा के दरबार पहुंचे और उन्होंने आशीर्वाद लिया. कुछ दिन पहले वृंदावन भी गए थे. 28 वर्षीय कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए 8 टेस्ट, 81 वनडे और 28 टी-20 मैच खेले हैं.
UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड