नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया जमानत के लिए पहुंचे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने किया इंकार शराब घोटाले मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. कोर्ट में मनीष सिसोदिया केंद्रीय […]
नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया जमानत के लिए पहुंचे हैं.
शराब घोटाले मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. कोर्ट में मनीष सिसोदिया केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी दोनों मामलों में याचिका दाखिल की है. बता दें कि दिल्ली की हाईकोर्ट ने दोनों मामलों में उनको जमानत देने से इंकार कर दिया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पत्नी सीमा सिसोदिया की तबियत नाजुक बनी हुई थी. खराब स्वास्थ्य के चलते उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीते कुछ समय में सीमा सिसोदिया को तीसरी बार अस्पताल में भर्ती हुई.
सीमा सिसोदिया मल्टीपल स्क्लेरोसिस से पीड़ित हैं. बीते 23 साल से वो इस बीमारी का इलाज एक निजी अस्पताल में करा रही हैं. कहा जाता है कि जैसे-जैसे समय बढ़ता है इस बीमारी का असर भी बढ़ता जाता है. डॉक्टर्स का कहना है कि शारीरिक और मानसिक तनाव से भी इस बीमारी का असर बढ़ता है.
गौरतलब है कि दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम यहां के तिहाड़ जेल में बंद हैं. सिसोदिया ने पत्नी की तबियत का और बेटे के विदेश में होने का हवाला देकर कोर्ट से जमानत मांगी है.
UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड