Weather: राजस्थान-UP में बारिश के लिए अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: देश के हर राज्य में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कहीं भारी बरसात के कारण अलर्ट है तो वहीं कहीं कुछ क्षेत्रों में लोगों को बरसात के चलते गर्मी से निजात मिली है. मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज गुरुवार (6 जुलाई) को हल्की बरसात […]

Advertisement
Weather: राजस्थान-UP में बारिश के लिए अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल

Noreen Ahmed

  • July 6, 2023 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: देश के हर राज्य में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कहीं भारी बरसात के कारण अलर्ट है तो वहीं कहीं कुछ क्षेत्रों में लोगों को बरसात के चलते गर्मी से निजात मिली है. मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज गुरुवार (6 जुलाई) को हल्की बरसात की संभावना हैं. साथ ही मौसम के साफ रहने का अनुमान है. आईएमडी ने राज्य का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है.

यूपी में आज भारी बरसात की उम्मीद

दरअसल यूपी में भी मानसून के आने के बाद से कभी भारी तो कभी हल्की बरसात का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 8 जुलाई तक राज्य के कई जगहों पर बिजली कड़कने के साथ बरसात की चेतावनी जारी है. उत्तर प्रदेश में आज गुरुवार भारी बरसात की उम्मीद नजर आ रही है. वहीं आईएमडी ने राज्य के 11 जिलों में ऑरेंज और साथ ही 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

जारी किया अलर्ट

वहीं राजस्थान में भी चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के बाद से लगातार बरसात देखने को मिल रही है. जिसके कारण राज्य के बीकानेर, हनुमानगढ़, चुरू, उदयपुर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. विभाग ने उत्तराखंड में भी भारी बरसात के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, देहरादून, चंपावत और नैनीताल में इस हफ्ते बरसात की उम्मीद है. इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा राज्य के कांगड़ा, मंडी, चंबा, ऊना, सिरमौर, बिलासपुर, लाहौल और स्पीति, कुल्लू, शिमला किन्नौर और सोलन में झमाझम बरसात की संभावना है. लेकिन राज्य में मौसम शुष्क होने के कारण पयर्टकों का जमावड़ा लगा हुआ है.

Advertisement