Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UCC को लेकर सीएम धामी ने कहा- अभी नहीं मिला ड्राफ्ट, जल्द बढ़ेंगे आगे

UCC को लेकर सीएम धामी ने कहा- अभी नहीं मिला ड्राफ्ट, जल्द बढ़ेंगे आगे

देहरादून। देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा छिड़ा हुआ है. लॉ कमीशन ने 14 जून के दिन यूसीसी को लेकर एक नोटिस जारी किया था, इसमें सभी पक्षों से राय मांगी गई थी. अब यूसीसी को लेकर सीएम धामी ने बड़ी बात कही है. ड्राफ्ट मिलने के बाद आंकलन करेंगे यूसीसी को उत्तराखंड के […]

Advertisement
UCC को लेकर सीएम धामी ने कहा- अभी नहीं मिला ड्राफ्ट, जल्द बढ़ेंगे आगे
  • July 5, 2023 10:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

देहरादून। देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा छिड़ा हुआ है. लॉ कमीशन ने 14 जून के दिन यूसीसी को लेकर एक नोटिस जारी किया था, इसमें सभी पक्षों से राय मांगी गई थी. अब यूसीसी को लेकर सीएम धामी ने बड़ी बात कही है.

ड्राफ्ट मिलने के बाद आंकलन करेंगे

यूसीसी को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि, ‘ यूसीसी के लिए ड्राफ्ट संकलित कर दिया गया है. लेकिन लिखित अवस्था में अभी नहीं आया है. यूसीसी पर काम चल रहा है और हमको अभी ड्राफ्ट नहीं मिला है. मिलने के बाद इसका आंकलन किया जाएगा और इसके बाद हम आगे बढ़ेंगे. ‘

AIMPLB ने अपनी राय में ये कहा

लॉ कमीशन को दिए गए अपने राय में मुस्लिम लॉ बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि, इतने अहम मुद्दे के बारे में कही गई बातें अस्पष्ट और बहुत सामान्य है. वहीं यूसीसी जैसे बड़े मसले पर सुझाव और शर्तें गायब हैं. ऐसा लग रहा है कि ये मुद्दा सिर्फ जनमत संग्रह कराने के लिए सार्वजनिक डोमेन में जारी किया गया है. इसके अलावा ही मुस्लिम लॉ बोर्ड के द्वारा संविधान में मिले अधिकारों का हवाला दिया गया.

Advertisement