Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar: इतना आसान नहीं है जितना लग रहा- यूसीसी पर प्रशांत किशोर

Bihar: इतना आसान नहीं है जितना लग रहा- यूसीसी पर प्रशांत किशोर

पटना। पूरे देश में यूसीसी के मुद्दे पर जोरो-शोरों से चर्चा हो रही है. इसी बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि यूसीसी सीधे तौर पर पूरे देश की जनता को प्रभावित करता है, ऐसे में इसको लागू करना ज्यादा कठिन है. यूसीसी […]

Advertisement
Bihar: इतना आसान नहीं है जितना लग रहा- यूसीसी पर प्रशांत किशोर
  • July 5, 2023 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना। पूरे देश में यूसीसी के मुद्दे पर जोरो-शोरों से चर्चा हो रही है. इसी बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि यूसीसी सीधे तौर पर पूरे देश की जनता को प्रभावित करता है, ऐसे में इसको लागू करना ज्यादा कठिन है.

यूसीसी से सीधे प्रभावित होगी भारत की जनता

प्रशांत किशोर ने बिहार के समस्तीपुर में समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ‘बीजेपी के एजेंडे में पिछले 20-25 वर्षों से राम मंदिर, धारा 370 और यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे मुद्दे हैं. बीजेपी पार्टी ने दो को लागू कर दिया है लेकिन यूसीसी को लागू करना आसान नहीं है. ये देश की जनता को सीधे प्रभावित करेगी. अगर पूरे देश में यूसीसी लागू होता है तो इसका परिणाम और दुष्परिणाम दोनों ही बड़े स्तर के देखे जा सकते है.’

धारा-370 और राममंदिर का भी किया जिक्र

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीजेपी के प्रमुख चुनावी एजेंडों के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि, ‘ धारा 370 कश्मीर से जुड़ा हुआ मामला था और ये भारत के एक भू-भाग को प्रभावित करता था, हालांकि कहा जा सकता है कि मानसिक तौर पर ये पूरे देश से जुड़ा हुआ था. वहीं अगर राम मंदिर बना तो इसके भी पक्ष और विपक्ष दोनों में लोग थे. लेकिन यूसीसी सीधे तौर पर पूरे भारत के लोगों को प्रभावित करेगी. ‘

मुस्लिम लॉ बोर्ड ने जनता से की ये अपील

बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भारत की जनता से एक अपील की है. उन्होंने कहा कि, भारत की जनता यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध करें और विधि आयोग को उत्तर भेजने का भी निवेदन किया है.

Advertisement