Maharashtra Politics: NCP भ्रष्ट पार्टी थी तो क्यों शामिल किया… PM मोदी से शरद पवार का सवाल

मुंबई: महाराष्ट्र में NCP बनाम NCP की लड़ाई से पूरे देश की सियासत गरमा गई है जहां 2 जुलाई को एनसीपी नेता अजित पवार ने अपने ही चाचा शरद पवार से बगावत कर भाजपा से हाथ मिला लिया. रविवार को अजित पावर की बगावत से NCP के दो फाड़ हो गए जहां उन्हें महाराष्ट्र के […]

Advertisement
Maharashtra Politics: NCP भ्रष्ट पार्टी थी तो क्यों शामिल किया… PM मोदी से शरद पवार का सवाल

Riya Kumari

  • July 5, 2023 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: महाराष्ट्र में NCP बनाम NCP की लड़ाई से पूरे देश की सियासत गरमा गई है जहां 2 जुलाई को एनसीपी नेता अजित पवार ने अपने ही चाचा शरद पवार से बगावत कर भाजपा से हाथ मिला लिया. रविवार को अजित पावर की बगावत से NCP के दो फाड़ हो गए जहां उन्हें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम का पद मिल गया. अजित पवार खेमे से कुल 8 विधायकों को मंत्री पद भी मिला है. अजित पवार लगातार दावा कर रहे हैं कि उनके साथ 40 विधायकों का समर्थन है. इस बीच बुधवार को शरद पवार और अजित पवार दोनों खेमों की अलग-अलग बैठक बुलाई गई है जिसमें दोनों गुटों ने उनके असली NCP होने का दावा किया है.

पीएम मोदी से सीनियर पवार का सवाल

इसी क्रम में शरद पवार ने अपनी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है. उन्होंने पीएम मोदी का ज़िक्र करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में पीएम मोदी ने भाषण दिया था और कहा था कि NCP ने 70 लाख करोड़ का स्कैम किया है. शरद पवार आगे कहते हैं कि प्रधानमंत्री ने इस भाषण में NCP पर कई कमेंट किए गए. अगर NCP भ्रष्ट पार्टी है तो उसे सरकार में क्यों शामिल किया.

अजित को शरद पवार की नसीहत

इस दौरान शारद पवार ने अपने गुट के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. जहां शरद पवार ने अजित पवार पर इशारे में बात करते हुए कहा कि अगर आप किसी बात से खुश नहीं थे तो बातचीत से भी रास्ता निकाला जा सकता था. उन्होंने आगे जूनियर पवार और अपने भतीजे को नसीहत दी कि अगर उन्होंने कोई गलत काम किया तो वह सजा भुगतने के लिए तैयार रहे. सीनियर पवार ने आगे कहा कि हम सरकार का हिस्सा नहीं हैं लेकिन लोगों के बीच में हैं.

 

सुप्रिया ने भाजपा को बताया भ्रष्ट

बुधवार को अजित पवार की बैठक में 30 विधायक और 4 MLC दिखाई दिए जहां उन्होंने कई और विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है. अजित पवार ने कहा है कि उनके साथ कई और विधायक भी हैं लेकिन उनमें से कई अस्पताल गए हुए हैं और कुछ वाई बी चव्हाण सेंटर में हैं. दूसरी ओर शरद पवार गुट की बैठक में 13 विधायक और चार सांसद शामिल हुए हैं. इस बीच शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी भाजपा पर निशाना साधा है. सुप्रिया ने बताया है कि उनकी लड़ाई BJP के खिलाफ है जहां नेत्री आगे कहती हैं कि वह NCP को भ्रष्ट पार्टी बताते हैं ना खाऊंगा ना खाने दूंगा कहने वाले जरूरत पड़ने पर सबको खा जाएंगे. मेरा कहना है कि सिर्फ एक भ्रष्ट पार्टी है, वह बीजेपी है.’

Advertisement