दिसंबर 2023 में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव- शरद पवार के पोते रोहित पवार

मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासी ड्रामे के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इसी साल दिसंबर महीने में लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. रोहित ने कहा कि लोकसभा या विधानसभा चुनाव से 5-6 महीने पहले ईवीएम मशीनों […]

Advertisement
दिसंबर 2023 में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव- शरद पवार के पोते रोहित पवार

Vaibhav Mishra

  • July 5, 2023 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासी ड्रामे के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इसी साल दिसंबर महीने में लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. रोहित ने कहा कि लोकसभा या विधानसभा चुनाव से 5-6 महीने पहले ईवीएम मशीनों की जांच होती है और 4 दिन पहले महाराष्ट्र के अधिकारियों को ईवीएम मशीनों की मरम्मत शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

कर्नाटक में बीजेपी की हार है कारण

एनसीपी विधायक रोहित पवार ने कहा कि संकेत मिल रहा है कि दिसंबर 2023 में लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव हो सकता है. इसकी मुख्य वजह कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार है. बीजेपी को मध्य प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों में हार का डर है. पवार ने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने शिवसेना को तोड़ा है और फिर यही कोशिश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ की है.

बीजेपी कार्यकर्ता भी इससे नाराज हैं

शरद पवार गुट के एनसीपी विधायक रोहित पवार ने अजित पवार की बगावत पर कहा कि इससे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी नाराज हैं क्योंकि वे जिससे अभी तक लड़ते आए थे आज उन्हें ही सत्ता को मजबूत करने के लिए अपनी पार्टी में शामिल कर लिया गया है. हमारी तरफ के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी आज भाजपा से नाराज हैं. हम भी लोग कार्यकर्ताओं को एकजुट करेंगे और आने वाले वक्त में जो लोग सत्ता में बैठे हैं, उन्हें हम जाते हुए देखेंगे.

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बड़ा दावा, कहा- 100 से ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी बीजेपी

Advertisement