केरल निकाय चुनाव: कॉर्पोरेट ग्रुप ने जीती 19 में से 17 सीटें

केरल निकाय चुनाव में इस बार एक कॉर्पोरेट ग्रुप ने कांग्रेस की सीटों पर सेंधमारी की है. यहां इर्नाकुलम जिले के किझकंबलम(Kizhakkambalam) ग्राम पंचायत में एना-कितेक्स ग्रुप ने 19 में से 17 सीटें जीती हैं. इससे कांग्रेस को झटका लगा है.

Advertisement
केरल निकाय चुनाव: कॉर्पोरेट ग्रुप ने जीती 19 में से 17 सीटें

Admin

  • November 7, 2015 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
तिरुवनंतपुरम. केरल निकाय चुनाव में इस बार एक कॉर्पोरेट ग्रुप ने कांग्रेस की सीटों पर सेंधमारी की है. यहां इर्नाकुलम जिले के किझकंबलम(Kizhakkambalam) ग्राम पंचायत में एना-कितेक्स ग्रुप ने 19 में से 17 सीटें जीती हैं. इससे कांग्रेस को झटका लगा है. 
 
ट्वेंटी 20 ग्रुप ने 2013 से इन क्षेत्रों में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी के तहत काम करना शुरु किया था. ग्रुप के मैनेजिंग डॉयरेक्टर साबु जैकब ने कहा, ‘हमारे विकास की पहल को लागू करने के लिए पंचायत चुनाव जीतना बहुत जरुर था. 
 
यह जीत ट्वेंटी 20 के लिए बहुत मायने रखती है.’ इस बार केरल निकाय चुनाव के सात नगर निगमों में LDF ने दो और UDF ने एक नगर निगम में जीत दर्ज कराई है, जबकि तीन नगर निगमों में त्रिशंकु है. साल 2010 के निकाय चुनावों में UDF ने 65 फीसदी सीटें जीती थीं.
 
 

Tags

Advertisement