नई दिल्ली: आज से देश भर में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है जहां देश के कई राज्यों से शिव भक्त कंधे पर गंगाजल लेकर भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों पर जलाभिषेक करने रवाना हो चुके हैं. पारंपरिक कांवड़ यात्रा को लेकर सावन के पहले ही दिन हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है […]
नई दिल्ली: आज से देश भर में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है जहां देश के कई राज्यों से शिव भक्त कंधे पर गंगाजल लेकर भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों पर जलाभिषेक करने रवाना हो चुके हैं. पारंपरिक कांवड़ यात्रा को लेकर सावन के पहले ही दिन हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है जहां एक युवक ने कुछ ऐसा किया कि अब वह श्रवण कुमार कहलाने लगा है.
दरअसल यह युवक हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान अपनी मां को लेकर गया था. युवक ने अपनी बूढ़ी मां को अपने कंधे पर रखकर यात्रा की. इतना ही नहीं उसने दूसरी ओर भगवान शिव को अर्पित करने के लिए गंगा जल भी रखा है. अब एक कंधे पर बूढ़ी मां तो दूसरे कंधे पर गंगा जल लिए कांवड़ यात्रा कर रहे इस युवक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. युवक की पहचान राम कुमार के तौर पर बताई जा रही है. जब राम कुमार से अपनी मां के प्रति इस श्रद्धा के बारे में पूछा गया तो उसके जवाब ने सभी को हैरान कर दिया.
रामकुमार का कहना है कि उसे ये शक्ति भगवान दे रहे हैं. वह अब तक 150 किलोमीटर की यात्रा कर चुका है.आगे राम कुमार ने अपनी बूढ़ी माँ को एक कंधे पर और गंगा जल को दूसरे कंधे पर लेकर ही अपनी यात्रा पूरी करने की बात कही है.
बता दें, मुख्यमंत्री योगी ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे, संगीत आदि की ध्वनि तय मानकों से अधिक ना जाए. इस दौरान उन्होंने आयोजकों को भी कार्यक्रम की अनुमति देने को कहा लेकिन साथ ही ये सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए कि सभी लोग नियमों का पालन करें. इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा यात्राओं और जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन पर रोक लगाते हुए कहा कि ऐसी कोई भी घटना ना हो जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाओं को कष्ट पहुंचे.