Advertisement

अर्श से फर्श तक पहुंची BYJU’S कंपनी, छूटा शाहरुख़ का भी साथ

नई दिल्ली: एडटेक फर्म बायजू इस समय संकट की घड़ी से गुजर रही है जहां कंपनी की मुश्किलें भी लगातार बढ़ रही हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ पिछले दिनों कंपनी कॉन्ट्रैक्ट टूटने की खबर साझा की थी जिससे BYJU’s को और बड़ा झटका लगा था. एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो बॉलीवुड […]

Advertisement
अर्श से फर्श तक पहुंची BYJU’S कंपनी, छूटा शाहरुख़ का भी साथ
  • July 4, 2023 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: एडटेक फर्म बायजू इस समय संकट की घड़ी से गुजर रही है जहां कंपनी की मुश्किलें भी लगातार बढ़ रही हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ पिछले दिनों कंपनी कॉन्ट्रैक्ट टूटने की खबर साझा की थी जिससे BYJU’s को और बड़ा झटका लगा था. एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो बॉलीवुड के किंग खान उर्फ़ शाहरुख़ खान भी अब कंपनी के साथ अपनी डील को रिन्यू ना करने की तैयारी में हैं. बता दें, साल 2017 में शाहरुख़ खान BYJU’s के साथ जुड़े थे.

रिन्यू नहीं होगा ब्रांड

शाहरुख़ खान और इस स्टार्टअप के बीच करीब 4 करोड़ सालाना की डील साइन हुई थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसी साल सितंबर में शाहरुख़ खान और बायजू की डील ख़त्म होने वाली है. इस बीच शाहरुख़ खान और कंपनी के बीच की ये डील रिन्यू होती नज़र नहीं आ रही है. इस मामले में जुड़े लोगों के हवाले से एक अन्य रिपोर्ट बताती है कि शाहरुख़ खान की टीम भी इस ब्रांड के साथ जुड़ाव रखने में अब झिझक रही है.

हालांकि ये पहली बार नहीं होगा जब शाहरुख़ खान और बायजू कंपनी के बीच कोई दरार आएगी. इससे पहले भी साल 2023 में दोनों के बीच मतभेद हो चुके हैं जब एक महिला की शिकायत पर मध्य प्रदेश में जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने अनुचित व्यापार व्यवहार समेत कई मामलों में शाहरुख़ खान और BYJU पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था. इससे पहले साल 2021 में अभिनेता के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग केस में आने के बाद भी कंपनी ने शाहरुख़ के विज्ञापनों पर रोक लगा दी थी.

आर्थिक संकट से घिरा BYJU

दरअसल पिछले साल एडटेक स्टार्टअप बायजू आर्थिक संकट के घेरे में फंस गई थी जो अब तक जारी है. ऑनलाइन एजुकेशन मार्केट में मंदी के बीच कंपनी ने कॉस्ट कटाई के नाम पर हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर उन्हें नौकरी से निकाल दिया था. इसके बाद कंपनी के वैल्यूएशन भी काफी गिर गई थी. इतना ही नहीं BCCI ने अपने टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर के लिए बायजू को छोड़कर फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम-11 को जगह दी है जो अगले 3 साल की डील है. बायजू और बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होना कंपनी के लिए ऐसा है जैसा कंगाली में आटा गीला।

Advertisement