Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sawan 2023: आज से शुरु हो गए सावन, इस महीने पड़ रहे हैं कई व्रत और त्यौहार, जानें तारीख

Sawan 2023: आज से शुरु हो गए सावन, इस महीने पड़ रहे हैं कई व्रत और त्यौहार, जानें तारीख

नई दिल्ली: इस साल सावन का पवित्र महीना 4 जुलाई, 2023 से शुरू हो रहा है. इस शुभ महीने को बहुत पवित्र और हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता है. सावन के महीने में सावन के सोमवार पड़ते हैं जिनमें भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाती है. इस पवित्र महीने में भक्त कावड़ यात्रा पर […]

Advertisement
Sawan 2023
  • July 4, 2023 8:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इस साल सावन का पवित्र महीना 4 जुलाई, 2023 से शुरू हो रहा है. इस शुभ महीने को बहुत पवित्र और हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता है. सावन के महीने में सावन के सोमवार पड़ते हैं जिनमें भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाती है. इस पवित्र महीने में भक्त कावड़ यात्रा पर निकलते हैं. वहीं सावन के पावन महीने में कई तीज-त्योहार पड़ रहे हैं. आमतौर पर बताया जाता है कि सावन का महीना 30 दिनों का होता है लेकिन इस बार अधिकमास होने के चलते सावन का महीना 2 महीनों का होगा. बता दें, इस साल सावन में 8 सोमवार पड़ेंगे और 9 मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे.

इस साल 2023 सावन के महीने की शुरूआत 4 जुलाई से होगी और 31 अगस्त को सावन के दिन खत्म हो जाएंगे. सावन लगभग 58 दिनों का होगा जिसमें अधिकमास के दिन 18 जुलाई, 2023 से 16 अगस्त, 2023 के बीच होंगे.

सावन में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की सूची

– 6 जुलाई को संकष्टी चतुर्थी
– 13 जुलाई को कामिका एकादशी
– 14 जुलाई को प्रदोष व्रत
– 15 जुलाई को मासिक शिवरात्रि
– 16 जुलाई को कर्क संक्रांति
– 17 जुलाई को श्रावण अमावस्या
– 30 जुलाई को प्रदोष व्रत
– 1 अगस्त को पूर्णिमा व्रत
– 4 अगस्त को संकष्टी चतुर्थी
– 12 अगस्त को परम एकादशी
– 13 अगस्त को प्रदोष व्रत
– 14 अगस्त को मासिक शिवरात्रि
– 16 अगस्त को अमावस्या
– 17 अगस्त को सिंह संक्रांति
– 19 अगस्त को हरियाली तीज
– 21 अगस्त को नाग पंचमी
– 27 अगस्त को श्रावण पुत्रदा एकादशी
– 28 अगस्त को प्रदोष व्रत
– 29 अगस्त, मंगलवार को ओणम/थिरुवोणम
– 30 अगस्त को रक्षा बंधन
– 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा

US: अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में चल रही पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी, 2 की मौत, 28 घायल

Advertisement