Advertisement
  • होम
  • खेल
  • World Cup Qualifiers: श्रीलंका ने विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई

World Cup Qualifiers: श्रीलंका ने विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई

नई दिल्ली : विश्व कप में खेलने के लिए क्वालीफायर मैच खेल जा रहा है. इस बार 2 बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज खेलती हुई नजर नहीं आएगी क्योंकि वे इस बार क्वालीफाई नहीं कर पाई है. श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. जिम्बाब्वे 165 […]

Advertisement
श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया
  • July 2, 2023 8:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : विश्व कप में खेलने के लिए क्वालीफायर मैच खेल जा रहा है. इस बार 2 बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज खेलती हुई नजर नहीं आएगी क्योंकि वे इस बार क्वालीफाई नहीं कर पाई है. श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

जिम्बाब्वे 165 रन पर हो गई थी ऑल आउट

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. दाशुन शनाका के गेंदबाजी करने का फैसला उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया और पूरी जिम्बाब्वे की टीम को 165 पर ढेर कर दिया. इस पूरे क्वालीफायर मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन इस मैच में सीन विलियम्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज खेल नहीं पाया. विलियम्स ने 57 गेंद पर 51 रन की शानदार पारी खेली. विलियम्स को थोड़ा बहुत साथ सिकंदर रजा को मिला. रजा इस सीजन काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे है लेकिन इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 31 रन बनाकर आउट हो गए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे टीक नहीं सका. जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए.

महेश तीक्ष्णा ने की शानदार गेंदबाजी

श्रीलंकाई स्पीनर महेश तीक्ष्णा ने शानदार गेंदबाजी की. तीक्ष्णा ने 25 रन देकर जिम्बाब्वे के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने शानदार गेंदबाजी की और 15 रन देकर 3 विकेट झटके. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा मथीशा पथिराना ने भी 18 रन देकर 2 विकेट झटके.

पथुम निसांका ने जड़ा शतक

श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने शानदार बल्लेबाजी. निसांका ने 102 गेंदों पर नाबाद 101 रन की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 14 चौके भी लगाए. वहीं उनका साथ दे रहे दिमुथ करुणारत्ने ने भी 30 रन बनाए. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 165 रन का लक्ष्य 33.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

मोदी सरकार से नाराज हैं लोग, UCC सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश- NCP प्रमुख शरद पवार

Advertisement