Advertisement

Maharashtra: पार्टी का नाम और सिंबल मेरे पास रहेगा- प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अजित पवार

मुंबई। एनसीपी नेता अजित पवार ने रविवार को महाविकास अघाड़ी गठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया है. अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली और साथ ही 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें बताया कि पार्टी का नाम और […]

Advertisement
Maharashtra: पार्टी का नाम और सिंबल मेरे पास रहेगा- प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अजित पवार
  • July 2, 2023 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई। एनसीपी नेता अजित पवार ने रविवार को महाविकास अघाड़ी गठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया है. अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली और साथ ही 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें बताया कि पार्टी का नाम और सिंबल मेरे पास रहेगा.

एनसीपी के तौर पर सरकार को समर्थन

एनडीए में शामिल हुए अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘एनसीपी यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नाम और सिंबल मेरे पास ही रहेगा.’ वहीं छगन भुजबल ने कहा है कि, ‘ हम सभी ने एनसीपी के तौर पर ही एनडीए सरकार को समर्थन दिया है, कोई अलग पार्टी नहीं बनाई है.’

शिंदे गुट में शामिल होने का बताया कारण

महाराष्ट्र के नवनिर्मित उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शिंदे गुट का हाथ थाम लिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, ‘राज्य में विकास का महत्व देना बहुत ही जरूरी है. पिछले 9 सालों से देश के पीएम मोदी जिस तरीके से विकास का काम कर रहे हैं. मुझे लगा कि मुझे भी इस यात्रा में भागीदार बनना चाहिए. एनडीए में मैं इसलिए शामिल होना चाहता था.’

40 विधायकों के समर्थन का दावा

बता दें कि शिंदे गुट में शामिल होने के बाद अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. वहीं उनके साथ 8 नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. हालांकि अभी भी शरद पवार की मुश्किल कम नहीं हुई है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुल 40 विधायक उनके संपर्क में हैं, जो कि शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement