Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP: लखनऊ पहुंचे गुजरात के पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला, सपा प्रमुख अखिलेश यादव से की मुलाकात

UP: लखनऊ पहुंचे गुजरात के पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला, सपा प्रमुख अखिलेश यादव से की मुलाकात

लखनऊ। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने राजधानी लखनऊ में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. अखिलेश यादव और शंकर सिंह वाघेला दोनों ही नेताओं ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल से मुलाकात की तस्वीर साझा की […]

Advertisement
UP: लखनऊ पहुंचे गुजरात के पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला, सपा प्रमुख अखिलेश यादव से की मुलाकात
  • June 28, 2023 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने राजधानी लखनऊ में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. अखिलेश यादव और शंकर सिंह वाघेला दोनों ही नेताओं ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल से मुलाकात की तस्वीर साझा की है.

बीजेपी को सत्ता से बाहर करने पर चर्चा

समाजवादी पार्टी ने वाघेला और अखिलेश यादव की मुलाकात को लेकर एक बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह बाघेला ने शिष्टाचार भेंट की. उन्होंने परस्पर मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की और भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्षी एकता की सम्भावनाओं पर विचार विमर्श किया.

सपा निभाएगी अहम भूमिका- अखिलेश

मुलाकात के दौरान बाघेला ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम है. भाजपा को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही चुनौती देगी. सपा के बयान में आगे कहा गया है कि शंकर सिंह बाघेला गुजरात की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. वे केन्द्र सरकार में भी मंत्री रहे हैं वाघेला जी गुजरात के वरिष्ठ नेताओं में शुमार किये जाते हैं.

आपातकाल से ज्यादा खराब हैं आज के हालात, सपा प्रमुख अखिलेश यादव का BJP पर हमला

यूपी के लोग सुरक्षित नहीं..लखनऊ हत्याकांड पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान

Advertisement