UCC, Inkhabar । समान नागरिक संहिता (UCC) के मामले को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों को जवाब दिया है। बता दें, राजनाथ सिंह राजस्थान के जोधपुर के बालेसर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने यूसीसी के मुद्दे पर विपक्ष […]
UCC, Inkhabar । समान नागरिक संहिता (UCC) के मामले को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों को जवाब दिया है। बता दें, राजनाथ सिंह राजस्थान के जोधपुर के बालेसर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने यूसीसी के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि, हमारी सरकार का वादा था कि हम समान नागरिक संहिता लागू करेंगे। लेकिन विपक्षी पार्टियां इसमें भी हिंदू और मुसलमान कर रही थी। क्या राजनीति समाज को बांटकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, क्या हम लोग समाज और सारे देश को साथ लेकर राजनीति नहीं कर सकते कोई मुस्लिम है, यदि अपनी धार्मिक क्रिया करना चाहता है तो हम उसको नहीं करने देंगे ? ऐसे ही ईसाई कोई अपने धर्म के अनुसार चलना चाहता है तो ऐसा करने से हम उसे रोक देंगे। हम लोगों ने धार्मिक मसलों पर कभी प्रतिबंध नहीं लगाया है। हम वो ही करने जा रहे हैं जो बात संविधान के निर्माताओं ने संविधान में लिखी है। हम निर्माताओं के वचन को पूरा करने जा रहे हैं।
विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टियां अक्सर मुझ पर हिंदू-मुस्लिम राजनीति करने का आरोप लगाती है। लेकिन मेरे मुस्लिम भाई भी जानते होंगे, सारे हिंदुस्तान का मुसलमान जानता है कि राजनाथ सिंह ने कभी हिंदू मुस्लिम की राजनीति नहीं की है। बता दें, विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए यूसीसी को लाने का आरोप मोदी सरकार पर लगाया था।