Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तुम क्या मिले के टीजर में श्रेया घोषाल का नाम नहीं होने पर भड़के फैंस, बोले- ये इनकी आदत..

तुम क्या मिले के टीजर में श्रेया घोषाल का नाम नहीं होने पर भड़के फैंस, बोले- ये इनकी आदत..

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का नया गाना ‘तुम क्या मिले’ रिलीज हो चुका है. इस गाने के रिलीज के बाद आलिया और रणवीर की दमदार केमिस्ट्री ने जैसे आग ही लगा दी है. वहीं ‘तुम क्या मिले’ सॉन्ग के टीजर […]

Advertisement
Tum Kya Mile Song
  • June 28, 2023 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का नया गाना ‘तुम क्या मिले’ रिलीज हो चुका है. इस गाने के रिलीज के बाद आलिया और रणवीर की दमदार केमिस्ट्री ने जैसे आग ही लगा दी है. वहीं ‘तुम क्या मिले’ सॉन्ग के टीजर में सिंगर श्रेया घोषाल को इग्नोर करने के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. करण ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस रोमांटिक सॉन्ग की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए इस सॉन्ग का टीजर पोस्ट किया था. इस गाने की वीडियो में श्रेया घोषाल को क्रेडिट नहीं दिया गया है, जिन्होंने तुम क्या मिले सॉन्ग के लिए अपनी आवाज दी है.

टीज़र के बाद फैंस का रिएक्शन

इस टीजर वीडियो के बाद लोग लगातार कई कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा कि फीमेल प्लेबैक सिंगर को क्रेडिट ना देना इनकी (करण जौहर) आदत बन चुकी है. वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा कि श्रेया घोषाल का नाम क्यों नहीं लिखा गया है. अरिजीत कोई खास गायक नहीं हैं. इसके अलावा कई लोग श्रेया घोषाल का नाम न होने पर फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर को काफी सुना रहे हैं.

‘रॉकी और रानी’ से रिलीज हुआ पहला गाना

‘रॉकी और रानी’ से रिलीज हुए इस गाने में कश्मीर की बर्फ से ढकी वादियों में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का रोमांस से खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए है. इस सॉन्ग को मशहूर गायक अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है. बता दें कि सॉन्ग को प्रीतम ने कंपोज किया और इसके लिरिक्स लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने.

Advertisement