पोखरण. भारतीय सेना ने शनिवार को क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण शनिवार सुबह 10 बजे किया गया. मिसाइल का परीक्षण एक मोबाइल ऑटोनोमस लॉन्चर (एमएएल) से किया गया, जिसने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया. इस मौके पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने संचालन दल को सफलता की बधाई दी.
ब्रह्मोस एयरोस्पेस के प्रमुख सुधीर मिश्रा ने कहा, ‘भारतीय सेना के पास सुस्पष्ट हमले के लिए ब्रह्मोस मिसाइल सर्वाधिक खतरनाक एवं प्रभावी शस्त्र प्रणाली है और इसने आज के सफल प्रक्षेपण में एक बार फिर अपनी सटीकता साबित की है.’
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के महानिदेशक एस.क्रिस्टोफर ने भारतीय सेना व ब्रह्मोस एयरोस्पेस को सफल परीक्षण पर बधाई दी.
भारतीय सेना ने अपने शस्त्रों के बेड़े में ब्रह्मोस मिसाइलों के तीन रेजिमेंटों को पहले ही शामिल कर रखा है. ये सभी ब्लॉक-3 संस्करण से सुसज्जित हैं, जिनका आठ व नौ मई को परीक्षण किया गया था.