Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम रमन सिंह ने कॉमेडियन देवराज पटेल के निधन पर जताया दुख

छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम रमन सिंह ने कॉमेडियन देवराज पटेल के निधन पर जताया दुख

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह ने कॉमेडियन देवराज पटेल के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि यूट्यूब के माध्यम से अपनी प्रतिभा से प्रदेश और देश के लोकप्रिय हुए बाल कलाकार देवराज पटेल की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन की खबर व्यथित करने वाली है. […]

Advertisement
(छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह)
  • June 26, 2023 10:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह ने कॉमेडियन देवराज पटेल के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि यूट्यूब के माध्यम से अपनी प्रतिभा से प्रदेश और देश के लोकप्रिय हुए बाल कलाकार देवराज पटेल की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन की खबर व्यथित करने वाली है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, इतनी कम आयु में अपना बेटा खो चुके परिजनों को दुखद घड़ी में संबल प्राप्त हो.

मुख्यमंत्री बघेल ने किया ये ट्वीट

कॉमेडियन देवराज पटेल के निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा, दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:”

महासमुंद के निवासी थे देवराज

बता दें कि, देवराज पटेल छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के दाब पाली गांव के रहने वाले थे. लेकिन कॉमेडी वीडियो शूट करने के सिलसिले में अक्सर रायपुर में ही रहते ते. इस बीच आज यानी सोमवार को वे एक वीडियो शूट करने के लिए जा रहे थे, इसी दौरार रायपुर शहर के लाभांडी इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे के बाद कॉमेडियन की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement