Advertisement

जम्मू-कश्मीर: टेरर फंडिंग मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, 4 जिलों में 12 जगहों पर छापेमारी

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में छापेमारी की है. एनआईए ने कुलगाम, शोपियां, बांदीपोरा और पुलवामा में करीब 12 जगहों पर छापा मारा है. इनमें आतंकवादियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स के आवासीय परिसर और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की नई शाखाएं शामिल हैं. कई डिजिटल उपकरण बरामद एनआईए […]

Advertisement
जम्मू-कश्मीर: टेरर फंडिंग मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, 4 जिलों में 12 जगहों पर छापेमारी
  • June 26, 2023 8:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में छापेमारी की है. एनआईए ने कुलगाम, शोपियां, बांदीपोरा और पुलवामा में करीब 12 जगहों पर छापा मारा है. इनमें आतंकवादियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स के आवासीय परिसर और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की नई शाखाएं शामिल हैं.

कई डिजिटल उपकरण बरामद

एनआईए ने छापेमारी में बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक डेटा वाले डिजिटल उपकरण बरामद किए हैं. हालांकि, अभी एजेंसी इस डेटा का जांच करेगी. इससे पहले एनआईए ने 21 जून 2022 में आतंकवाद को रोकने के लिए स्वत: संज्ञान का मामला दर्ज किया था.

NIA के रडार पर नए संगठन

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के जांच के दायरे में कई नए आतंकी संगठन हैं. जिनमें द रेजिस्टेंस फ्रंट, मुजाहिदीन गजवत-उल-हिंद, यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर, जम्मू एंड कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स और कश्मीर टाइगर्स शामिल हैं.

आतंकी गतिविधियां फैला रहे हैं

जानकारी के मुताबिक, एनआईए ने जिन कैडरों और कार्यकर्ताओं के परिसरों पर छापेमारी की है, वे चुंबकीय बम, फंड, आईईडी, हथियार/गोला-बारूद बनाने और मादक पदार्थ सप्लाई करने की गतिविधियों में शामिल हैं. इसके साथ ही वे राज्य में आतंक, हिंसा और तोड़फोड़ जैसी गतिविधियों फैलाने में भी लगे हुए हैं.

Advertisement