Avika Gor मुंबई : अविका गौर छोटे पर्दे की फेमस अभिनेत्री है। दर्शकों ने हमेशा उनके काम को पसंद किया है। अब अभिनेत्री बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखरने के लिए तैयार है। अविका की पहली हिंदी फिल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट पिछले हफ्ते शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है […]
मुंबई : अविका गौर छोटे पर्दे की फेमस अभिनेत्री है। दर्शकों ने हमेशा उनके काम को पसंद किया है। अब अभिनेत्री बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखरने के लिए तैयार है। अविका की पहली हिंदी फिल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट पिछले हफ्ते शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है जिसका कलेक्शन हर किसी को हैरान कर रहा है।
सिनेमाघरों में इन दिनों फिल्म आदिपुरुष लगी हुई है. ये फिल्म बड़े बजट में बनी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर एवरेज ही कमाई कर पाई है। इसी के साथ 2 जून को विक्की सारा की फिल्म जरा हटके जरा बचके रिलीज हुई थी, जो कि अभी तक अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इन दो बड़ी फिल्मों की रिलीज के बीच अविका की फिल्म ‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ 23 जून को रिलीज हुई है.
टीवी के दर्शक अविका गौर को ‘बालिका वधु’ सीरियल से जानते है. वह छोटे पर्दे की फेमस कलाकार है. 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ अविका की पहली बॉलीवुड फिल्म है। जिसके कलेक्शन ने सबको हैरान कर दिया है। ‘आदिपुरुष’ से किनारा करने बाद दर्शक अब हॉरर फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।
‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ पिछले हफ्ते शुक्रवार 23 जून को रिलीज हुई है. यह फिल्म भट्ट निर्देशन में बनी है. बावजूद इसके फिल्म का कोई प्रमोशन नहीं किया गया है। फिल्म को सिमित स्क्रीन्स पर ही रिलीज की गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बारे में बताया है कि पहले दिन सिर्फ हिंदी भाषा में फिल्म ने 1.48 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि, नेशनल चेन्स पर इस फिल्म का कुल कलेक्शन 78 लाख का हुआ है। पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन अविका गौर की फिल्म ने दो करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने दूसरे दिन हिंदी भाषा में 1.84 करोड़ की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 3.33 करोड़ हो गया है. यह फिल्म विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट के निर्देशन में बनी है।
ये एक फ्रेंचाइजी फिल्म है, जिसका पिछला पार्ट ‘1920 लंदन’ 2016 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म का कुल कलेक्शन 15.45 करोड़ रहा था. बता दें, इस फ्रेंचाइजी फिल्म के तीन पार्ट और रिलीज हो चुके हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट ‘1920’ 2008 में आया था। इसके बाद 2012 में ‘1920- इविल रिटर्न्स’ और 2018 में ‘1921’ रिलीज हुई थी। ‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ इस सीरीज का पांचवा भाग है। इस फिल्म में अविका गौर के आलावा बरखा बिष्ट, रणधीर रॉय, केतन कुलकर्णी और अमित बहाल हैं।
Dipika Kakar Baby Boy : शादी के 5 साल बाद दीपिका कक्कड़ बनी मां, प्यारे से बेटे को दिया जन्म