Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आज नोएडा आएंगे CM योगी, प्रदेश को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

आज नोएडा आएंगे CM योगी, प्रदेश को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

नोएडा: आज यानी रविवार 25 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी नोएडावासियों को करोड़ों रूपये की परियोजनाओं का तोहफा देंगे. बता दें, सीएम योगी के इस बहुप्रतिक्षित नोएडा दौरे की तैयारी काफी समय से चल रही है. इस दौरान […]

Advertisement
आज नोएडा आएंगे CM योगी, प्रदेश को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात
  • June 25, 2023 9:13 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नोएडा: आज यानी रविवार 25 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी नोएडावासियों को करोड़ों रूपये की परियोजनाओं का तोहफा देंगे. बता दें, सीएम योगी के इस बहुप्रतिक्षित नोएडा दौरे की तैयारी काफी समय से चल रही है. इस दौरान सीएम योगी काइब 8 घंटों तक नोएडा में रहेंगे जहां वह विभिन्न कार्यकर्मों में हिस्सा लेंगे.

 

रोबोटिक मैनुफेक्चरिंग यूनिट का होगा उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के लिए नोएडा टेक सिटी के रूप में उभर रहा है जहां जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. ये निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से कई दिग्गज कंपनियां यहां बड़े पैमाने पर निवेश के लिए आकर्षित हो रही हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को भी 6 लाख वर्ग फीट में फैले रोबोटिक मैनुफेक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन करने जा रहे हैं. एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने ग्रेटर नोएडा के कासना में स्थित इस यूनिट को बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस यूनिट से प्रत्येक साल 50 हजार रोबोट का प्रोडक्शन होगा जिन्हें दुनियाभर में निर्यात किया जाएगा. यहां बनने वाले रोबोट्स को ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, नीदरलैंड, जापान और यूरोपीय देशों में भेजा जाएगा.

 

मुख्यमंत्री के बाकी कार्यक्रम

रोबोटिक मैनुफेक्चरिंग यूनिट के उदघाटन के अलावा भी सीएम योगी आज नोएडा में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. CMO द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी सीएम योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे। इसके बाद जिले के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री एक बैठक करेंगे, जिसमें जिले में चल रहे सभी विकास कार्यों का जायजा लिया जाएगा. इसके अलावा सीएम योगी इस दौरान एक भव्य कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. ये रैली भारतीय जनता पार्टी के उस महाजनसंपर्क अभियान का हिस्सा है जिसके तहत एक जनसभा को हर लोकसक्षा क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है. बता दें, केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को 9 साल पूरे हो गए हैं जिसके बाद विकास कार्यों का बखान किया जाएगा.

 

Advertisement